कितना होगा Thugs of Hindostan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, क्या टूटेगा इन सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड?
सिनेमा विश्लेषकों का मानना है कि Thugs of Hindostan बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और कई सुपर हिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेगी.
क्या ठग्स ऑफ हिंदुस्तान तोड़ पाएगी इन सुपरहिट 5 फिल्मों का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
क्या ठग्स ऑफ हिंदुस्तान तोड़ पाएगी इन सुपरहिट 5 फिल्मों का रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
आमिर खान, कैटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज अभिनेताओं वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को रिलीज होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं. दिवाली के अवसर पर यह फिल्म 8 तारीख को रिलीज हो रही है. सिनेमा प्रेमी इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. 2 नवंबर से इस फिल्म के टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सिनेमा विश्लेषकों का मानना है कि Thugs of Hindostan बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी और कई सुपर हिट फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ डालेगी.
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर ने अनुमान लगाया है कि Thugs of Hindostan की ओपनिंग 50 करोड़ रुपये से अधिक की होगी. अगर यह बात सच सबित होती है तो अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कैटरिना कैफ की यह फिल्म 5 सुपर हिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी जिनमें शाहरुख खान की हैप्पी न्यू ईयर भी शामिल है. आइए जानते हैं कि अगर ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की पहले ही दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई 50 करोड़ रुपये से अधिक की रहती है तो किन सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड टूटेगा और उनके पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
हैप्पी न्यू ईयर
बॉलीवुड में पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की हैप्पी न्यू ईयर अभी तक टॉप पर है. इसने पहले ही दिन 44.97 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सवान उठता है कि क्या आमिर खान बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में शाहरुख खान की इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे?
बाहुबली 2
एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित Baahubali 2 - The Conclusion के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई 41 करोड़ रुपये थी. इस मूवी में प्रभास, राणा दग्गुबती और अनुष्का शेट्टी जैसे एक्टर्स थे. 2017 में पहले दिन की कमाई के मामले में यह फिल्म टॉप पर रही.
प्रेम रतन धन पायो
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी प्रेम रतन धन पायो फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर जैसे एक्ट्रेस ने काम किया था.
सुल्तान
आमिर खान की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था.
धूम 3
आमिर खान की धूम 3 ने पहले दिन 36.22 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया था और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के निर्देशक भी यही हैं. अब सवाल उठता है कि क्या आचाय और आमिर खान मिलकर बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे?
12:20 PM IST