इस राज्य में रिटायर्ड सरकारी टीचर को मिला होली गिफ्ट, मूल पेंशन 100% तक बढ़ गई
Pension: सरकार का यह ताजा आदेश आगामी 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो जाएगा. इसके लिए सरकारी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है.
Government of West Bengal: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रिटायर्ड सरकारी स्कूल के टीचर और पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने उन्हें एक तरह का होली गिफ्ट दे दिया है. सरकार ने इनकी पेंशन (Pension) में बढ़ोतरी कर दी है. दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार (Government of West Bengal) ने जनवरी 2016 से पहले रिटायर हुए स्कूल टीचर्स की पेंशन बढ़ाने का फैसला किया है. मूल पेंशन में 100 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. इसके लिए सरकारी की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी हो गई है. नोटिफिकेशन के मुताबिक यह आदेश सरकारी सहायता से चलने वाले स्कूलों के टीचर और पारिवारिक पेंशन भोगियों (Family Pension) के लिए लागू होगा.
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 80 से 85 वर्ष के रिटायर शिक्षकों की मूल पेंशन में 20 प्रतिशत जबकि 85 वर्ष से अधिक और 90 वर्ष से कम उम्र के शिक्षकों के लिए मूल पेंशन में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. इसमें कहा गया कि न्यूनतम संशोधित मूल पेंशन 8,500 रुपये तय की गई है. यानी कम से कम 8500 रुपये पेंशन मिलेगी.
नोटिफिकेशन के मुताबिक, 90 से 95 साल के बीच के टीचर की मूल पेंशन में 40 प्रतिशत और 95 से 100 साल के बीच वाले के लिए 50 प्रतिशत और उससे अधिक उम्र वाले रिटायर टीचर के मूल पेंशन में 100 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी. फैमिली पेंशन में भी ठीक इसी तरह की बढ़ोतरी की गई है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सरकार का यह ताजा आदेश आगामी 1 अप्रैल, 2020 से प्रभावी हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि सरकार बुजुर्ग स्कूल शिक्षकों को रिटायरमेंट का फायदा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कोई अन्य राज्य सरकार रिटायर शिक्षकों के लिए इस तरह से काम नहीं कर रही है जिस तरह से हम अपनी सीमित आर्थिक क्षमताओं के बावजूद कर रहे हैं. यह घोषणा कोलकाता नगर निगम और 107 अन्य नगर निकायों के चुनाव से पहले की गई है. यह चुनाव अप्रैल में होने की संभावना है.