Weather Update: मौसम ने ली अंगड़ाई...दिल्ली-यूपी का गिरा तापमान, राजस्थान में बढ़ी ठंड, जानें अपने शहर का हाल
Weather Update: दिल्ली, यूपी राजस्थान समेत देश के लगभग कई राज्यों में ठंड बढ़ गई है. IMD के अनुसार, आने वाले दिनों में टेंपरेचर में...और गिरवाट देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं देशभर के विभिन्न राज्यों के मौसम का हाल.
Weather Update: दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में ठंड का स्तर काफी बढ़ गया है. दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर बीते दो दिन से करीब 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री कम है. वहीं दिल्ली की हवा में भी थोड़ा से सुधार देखा गया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
दिल्ली में कैसे रहेगा मौसम का हाल?
IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिन आसमान साफ रहने के आसार हैं, जबकि सुबह में हवा में ठंडापन जारी रहेगा. दिल्ली का मैक्सीमम टेंपरेचर 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है और मिनिमम टेंपरेचर 8 डिग्री रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय आसमान में हल्की धुंध देखी जा सकती है जबकि फिलहाल कोहरे के कोई आसार नहीं हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
यूपी में गिरा तापमान
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में मिनिमम टेंपरेचर 11 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
राजस्थान में बढ़ता जा रहा है सर्दी का सितम
राजस्थान में ठंडी हवाओं की वजह से विभिन्न जिलों के टेंपरेचर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फतेहपुर शेखावाटी में बुधवार को मिनिमम टेंपरेचर 3.8 डिग्री पहुंचने के साथ ठिठुरन बढ़ गई, तो वहीं फतेहपुर जिले के खेतों में ओंस की बूंदे जमती हुई दिखाई दीं.
इन राज्यों में हो सकती भारी बारिश
मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. वहीं, कर्नाटक के शेष हिस्सों और रायलसीमा और लक्षद्वीप में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
जानिए इन शहरों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
- वहीं चंडीगढ़ में भी मिनिमम टेंपरेचर 9 डिग्री रहने का अनुमान है.
- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
- हिमाचल प्रदेश में भी टेंपरेचर में गिरावट जारी रहेगी. राजधानी शिमला में आज मिनिमम टेंपरेचर 6 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 20 डिग्री रहेगा.
- लखनऊ में मिनिमम टेंपरेचर 12 डिग्री और मैक्सीमम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
- बिहार में भी टेंपरेचर में गिरावट जारी है. सुबह और रात के दौरान ठंड लग रही है तो वहीं, दोपहर में गर्मी का अहसास हो रहा है. आने वाले दिनों में टेंपरेचर दो से तीन डिग्री तक गिर सकता है.
- बेंगलुरु में आज बारिश के आसार हैं. बेंगलुरु में बारिश के कारण टेंपरेचर में गिरावट जारी रहेगी और मिनिमम टेंपरेचर 19 डिग्री रह सकता है.
- कश्मीर में रात के समय टेंपरेचर शून्य के नीचे चल गया है.
- लद्दाख के लेह और द्रास में टेंपरेचर में गिरावाट जारी रहेगी. मौसम विभाग ने इन इलाकों में दिन के समय ठंड कम होने, जबकि रातें सर्द होने का अनुमान जताया है.
10:39 AM IST