CXO मंत्रा में IIT Bombay की Life पर क्या बोले Cars24 के Founder? बताया कैसे बदली जिंदगी?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Apr 05, 2024 07:12 PM IST
Cars24 के Founder और CMO Gajendra Jangid Zee Business के ऑफिस पहुंचे. मौका था CXO मंत्रा में हुई बातचीत का. इस दौरान उन्होंने IIT Bombay का जिक्र किया. बताया कैसा था वहां का माहौल. कैसे IIT Bombay ने दिया उनकी लाइफ को Turn. राजस्थान के बाड़मेर से निकल कर पहुंचे Gajendra ने क्या - क्या सीखा IIT Bombay से जानने के लिए देखें वीडियो….