Tecno Pova 4 Review: कीमत है कम, परफॉर्मेंस में भी है दम- क्या आपको खरीदना चाहिए?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Dec 21, 2022 06:53 PM IST
Tecno Pova 4 Review: टेक्नो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना POVA सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ये Pova 4 स्मार्टफोन है, जो कि 4G सेगमेंट में आता है. इसे हमने करीब 2 हफ्तों तक इस्तेमाल किया, जिसे खास गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है. गेमिंग के मामले में ये स्मार्टफोन दोड़ लगाता है. आइए जानते हैं फोन से जुड़ी कुछ खास बातें.