Stock News: ये PSU Stock भर देगा निवेशकों की जेब, 1 साल में दिया जोरदार रिटर्न | Zee Businss
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Jan 23, 2024 07:12 PM IST
Share Market: ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique) ने PSU Bank Stock पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस भी बढ़ाया है. बैंक का अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में लोअर प्रोविजंस के चलते नेट प्रॉफिट 60 फीसदी उछला है.