संवर्धन मदरसन की नई शॉपिंग, जानिए नई डील के बारे में सबकुछ
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Mon, Feb 20, 2023 04:39 PM IST
पिछले 5 महीनों में संवर्धन मदरसन का यह तीसरा बड़ा अधिग्रहण है. कंपनी की सब्सिडियरी ने जर्मनी की कंपनी SAS Autosystemtechnik GmbH में 100% हिस्सा लेने का करार किया है. यह अधिग्रहण 4800 करोड़ रुपए की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा. कंपनी की CY22 में 7900 करोड़ रुपए की नेट आय (IFRS) रही. नए अधिग्रहण से कंपनी को क्या होगा फायदा? जानिए पूरी डिटेल्स कुशल गुप्ता से.