RuPay Card: SBI से लेकर PNB तक Cash Withdrawal और Transaction की Limit जान लिजिए !
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Thu, Oct 19, 2023 11:30 PM IST
कार्ड से कैश विड्रॉल हो या कोई पेमेंट, आपके रूपे कार्ड की लिमिट और एनुअल सब्सक्रिप्शन फीस बैंक निर्धारित करती है. इतना ही नहीं, बैंकों ने एटीएम से लेकर पीओएस मशीन ट्रांजेक्शन के लिए भी एक डेली लिमिट तय की है. ऐसे में क्या आप ATM से कैश निकालने कि लिमिट जानते हैं? देखें वीडियो….