Power Breakfast: रूस की मिसाइल पोलैंड में गिरने से Global Markets Alert Mode पर !
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Nov 16, 2022 08:45 AM IST
रूस की एक मिसाइल पोलैंड के बॉर्डर क्षेत्र में गिरने की खबर के चलते ग्लोबल मार्केट्स सतर्क हो गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. पोलैंड ने डिफेंस बलों को तैनात किया. वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय का मिसाइल हमले को लेकर खंडन किया कहा ,''हम शांति से काम ले रहे हैं..जो हुआ वो एक Isolated घटना थी.'' अमेरिकी बाजार की बात करें तो Dow Jones दिन की ऊंचाई से 400 अंक फिसलकर बंद हुआ. IT में तेजी से Nasdaq 1.5% उछला. 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.8% के नीचे पहुंच गया. नतीजों के बाद Walmart 6% उछला, कंपनी ने गाइडेंस बढ़ाई. आज अक्टूबर रिटेल बिक्री के आंकड़ों पर नज़र रहेगी, 1.2% की बढ़त का अनुमान है. आज टारगेट, NVIDIA के आएंगे नतीजे.