Power Breakfast: Asian Markets अच्छे मूड में; Japan सहित अन्य Asian Markets में 0.5% तक चढ़े
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Dec 27, 2022 08:48 AM IST
एशियाई बाजार अच्छे मूड में हैं. जापान समेत अन्य एशियाई बाजारों में 0.5% तक की तेजी आई. हांगकांग, UK, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में आज छुट्टी है. चीन में सभी यात्रियों के लिए क्वारंटीन नियमों को रद्द किया. सिर्फ चीन आने से पहले PCR टेस्ट अनिवार्य रहेगा. कोविड-19 को कैटेगरी A से B में डाउनग्रेड किया. 8 जनवरी 2023 से नए नियम लागू किया. 3 साल के कड़े नियम लागू करने के बाद अब ढील दी गई है. सोना बढ़त के साथ $1800 के पार पहुंच गया. क्रूड फरवरी वायदा $87 के पास पहुंच गया. वहीं नेचुरल गैस में मजबूती बरकरार है.