Instagram ला रहा है नया AI फीचर, जानिए कैसे करेगा काम
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Nov 03, 2023 11:48 PM IST
फोटो-वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए दमदार फीचर लेकर आया है. ये इन दिनों ट्रेंड में भी है और कई टेक कंपनियां दावा करती हैं की यही फ्यूचर भी है. हम यहां बात कर रहे हैं Artificial Intelligence की. कैसे काम करेगा ये फीचर देखिए इस वीडियो में.