India 360: मॉनसून में गड्ढों की वजह से बढ़ती हैं दुर्घटनाएं; केरल उच्च न्यायालय ने जाहिर की नाराजगी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, Aug 23, 2022 12:26 AM IST
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार, मानसून में गड्ढों के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. 2013-2017 में 14,926 लोगों की मौत गड्ढों की वजह से हुई. 2018-2020 में 5,000 की जान गड्ढों की वजह से हुई. 2018 में 2015 लोगों ने गड्ढों की वजह से जान गवाई. 2019 में 2,140 और 2020 में 1,471 की जान गई. केरल उच्च न्यायालय ने कहा कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत सड़क पर गड्ढे या गड्ढा बनने को केवल 'मानव निर्मित आपदा' माना जा सकता है. कोर्ट ने आदेश दिया कि आगे सड़क पर गड्ढों के कारण होने वाली किसी भी दुर्घटना पर उस जिले के जिलाधिकारी को कोर्ट में आकर स्पष्टीकरण देना होगा. India 360 पर देखिए ये खास रिपोर्ट.