Debt Funds निवेशकों को बड़ा झटका, डेट MFs में निवेश पर LTCG का फायदा खत्म; क्या अब लगेगा ज्यादा Tax?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sat, Mar 25, 2023 02:44 PM IST
फाइनेंस बिल 2023 में डेट म्यूचु्अल फंड्स निवेशकों को बड़ा झटका दिया गया है. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) पर टैक्स में मिल रही छूट को हटा दिया गया है. क्या करें डेट Mutual Fund निवेशक? देखिए अनिल सिंघवी के साथ स्पेशल शो 'DEBT FUND पर डंडा'.