Breaking News: F&O सौदों पर सरकार ने 25% बढ़ाया सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Sat, Mar 25, 2023 02:39 PM IST
आज वित्त मंत्री ने फाइनेंस बिल 2023 में किए गए संशोधनों को लोकसभा में पेश किया और पास कराया. फाइनेंस बिल 2023 में किए गए संशोधनों के मुताबिक - 1 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर STT को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है, जो कि पहले 1700 रुपये था, यानी 23.5% की बढ़ोतरी की है. मतलब 1 करोड़ रुपये टर्नओवर पर ऑप्शंस सौदों (sale of options) पर अब 2100 रुपये STT लगेगा.