Apple CEO Tim Cook ने दे दिया है कंपनी को अलविदा कहने का इशारा, कौन होगा अगला CEO?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Nov 23, 2023 06:36 PM IST
साल 2011 से टिम कुक एप्पल के सीईओ हैं. 12 साल पहले टिम कुक ने एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की जगह ली थी और एप्पल के नए सीईओ को लेकर चर्चा हो रही है. अब लोग इस बात की कयासबाजियों में लगे हुए हैं कि एप्पल का अगला सीईओ कौन होने वाला है. इस बात का जवाब खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने दिया है. बीबीसी के एक पॉडकास्ट में ब्रिटिश सिंगर दुआ लिपा ने टिम कुक से बातचीत की है. इसी पॉडकास्ट में टिम कुक से एप्पल के अगले सीईओ को लेकर सवाल पूछा गया.