Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या Shopping के बाद Billing के दौरान पूछा जाता है आपसे Mobile Number?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Tue, May 30, 2023 03:35 AM IST
शॉपिंग के बाद बिलिंग के समय अक्सर लोगों से मोबाइल नंबर मांगा जाता है. कई बार हम न चाहते हुए भी अपना नंबर दे देते हैं. अपने मोबाइल नंबर का खुलासा करने से यह स्कैमर्स के सामने आ सकता है, जो अक्सर मोबाइल नंबर और वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से घोटालों को अंजाम देते हैं. Zee Business की मुहिम के बाद अब सरकार ने भी सख्ती दिखाते हुए इस मामले में बकायदा एडवाइजरी जारी किया है और इससे अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस माना है. सरकार की यह सख्ती कितनी कारगर साबित होगी? क्या वाकई में इससे फर्जी कॉल्स पर लगाम लगेगी? देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda में ये खास चर्चा.