Aapki Khabar Aapka Fayda: क्या आप भी अपने Office से Leave लेने में Guilt महसूस करते है?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Wed, Oct 19, 2022 08:39 PM IST
भारत धीरे-धीरे गिल्ट वेकेशन सिंड्रोम (Guilt Vacation Syndrome) का शिकार हो रहा है. एक्सपर्ट्स की मानें तो कम छुट्टी और ब्रेक की वजह से हमारी मेंटल हेल्थ बिगड़ सकती है. स्टाफिंग फर्म रैंडस्टैंड इंडिया की एक नई स्टडी के अनुसार, 35-40% कर्मचारी बॉस से छुट्टी मांगते वक्त टेंशन में आ जाते हैं. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल एक्सपीडिया ने 2018 में वेकेशन डेप्रिवेशन रिपोर्ट के मुताबिक 75% भारतीयों को महसूस होता है कि वो छुट्टियों से वंचित हैं. देखिए Aapki Khabar Aapka Fayda की ये खास रिपोर्ट.