उत्तराखंड सरकार और JSW ग्रुप के बीच ₹15000 करोड़ का करार, रोजगार के भी खुलेंगे मौके
उत्तराखंड सरकार ने JSW नियो एनर्जी के साथ 15,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है. इसके तहत, अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा. इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति साथ ही 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.
उत्तराखंड सरकार ने बुधवार (4 अक्टूबर) को बिजली क्षेत्र की अग्रणी कंपनी JSW नियो एनर्जी के साथ 15,000 करोड़ रुपये का समझौता किया है. उत्तराखंड में दिसंबर में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में रोड शो किया और उनकी मौजूदगी में राज्य सरकार और कंपनी के बीच Memorandum of Understanding (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए. MOU के तहत अल्मोड़ा में 1500 मेगावाट के 2 पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा.
युवाओं को रोजगार के अवसर
धामी ने कहा कि इससे राज्य के एक हजार के करीब युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे तथा एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति और कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में बुधवार को नई दिल्ली में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के रोड शो के अवसर पर उत्तराखंड सरकार और JSW नियो एनर्जी लिमिटेड के बीच 15,000 करोड़ का MOU किया गया. बयान में कहा गया कि इस समझौते के तहत अल्मोड़ा में 1,500 मेगावाट के दो पम्प स्टोरेज का विकास किया जाएगा. इसे अगले 5-6 वर्षों में विकसित किया जाएगा.
पम्प स्टोरेज का विकास
इस अवसर पर धामी ने उम्मीद जताई कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत कुमांऊ के मंदिरों के पुनरुद्धार व सौंदर्यीकरण सहित आसपास के क्षेत्रों के विकास में सहयोग करेगी. बयान में कहा गया कि पहला पंप स्टोरेज अल्मोड़ा के जोसकोटे गांव में कोसी नदी से 8-10 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है जबकि दूसरा पंप स्टोरेज अल्मोड़ा के ही कुरचौन गांव में कोसी नदी से 16 किमी की दूरी पर प्रस्तावित है. ये पंप स्टोरेज 1500 मेगावाट के होंगे.
किसानों को भी मिलेगा फायदा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
बयान में कहा गया कि इस योजना से एक बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति तथा कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी. इसके साथ ही इस योजना से 1,000 लोगों को रोजगार मिलेगा. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने उत्तराखंड पंप स्टोरेज परियोजना नीति तैयार की है. MOU के दौरान राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी JSW नियो एनर्जी लिमिटेड के डायरेक्टर ज्ञान बद्र कुमार भी मौजूद थे. धामी हाल ही में निवेश आकर्षित करने के लिए ब्रिटेन गए थे. वहां से लौटने के बाद उन्होंने कहा था कि अपनी इस यात्रा के दौरान कुल 12,500 करोड़ रुपये के निवेश समझौते हुए और इसे मिलाकर राज्य में अबतक करीब 20,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं. धामी ने कहा कि इस सम्मेलन के दौरान राज्य को दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:12 PM IST