गांधी जयंती से पहले यूपी को मिली ये बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई!
2 अक्टूबर से पहले उत्तर प्रदेश के सभी 100% गांवों ने 'ओडीएफ प्लस' का दर्जा हासिल कर लिया है. इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
गांधी जयंती से पहले यूपी को मिली ये बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई!
गांधी जयंती से पहले यूपी को मिली ये बड़ी उपलब्धि, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई!
हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से पहले उत्तर प्रदेश को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत यूपी के सभी 95,767 गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त कर लिया है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी थी, जिस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है.
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स दी थी जानकारी
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' के 100% गांवों ने 'ओडीएफ प्लस' का दर्जा हासिल कर लिया है. हमारे गांव खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से पूर्णतः मुक्त हो गए हैं. स्वच्छता, सम्मान और सुरक्षा की प्रतीक यह उपलब्धि 'नए उत्तर प्रदेश' में Ease of Living के बढ़ते स्तर को भी रेखांकित करती है. स्वास्थ्य और गरिमा को संरक्षित करती इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
पीएम मोदी ने जवाब में दी बधाई
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने लिखा 'बहुत-बहुत बधाई! बापू की जयंती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे देश को प्रेरित करने वाली है. स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही हमारे सभी परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.'
बहुत-बहुत बधाई! बापू की जयंती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे देश को प्रेरित करने वाली है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही हमारे सभी परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। https://t.co/ufWY9LSVXO
— Narendra Modi (@narendramodi) September 29, 2023
ओडीएफ से ओडीएफ प्लस में आया यूपी
TRENDING NOW
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन चरण II में राज्य ओडीएफ से ओडीएफ प्लस में आ गया है. उत्तर प्रदेश ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में तेजी से प्रगति की है. 1 जनवरी 2023 तक, राज्य में केवल 15,088 गांव थे जिन्हें ओडीएफ प्लस घोषित किया गया था. केवल 9 महीने में, राज्य ने मिशन मोड में ओडीएफ प्लस हासिल करने के लिए प्रयास किए. पिछले 9 महीनों में 80,000 से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा हासिल किया. ओडीएफ प्लस वे गांव हैं जिसने ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बनाए रखा है.
12:42 PM IST