बड़ी खबर! US ट्रेजरी ने भारत को अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटाया
Currency Monitoring list: अमेरिका के वित्त विभाग ने इटली, मेक्सिको, थाईलैंड, वियतनाम के साथ भारत को प्रमुख व्यापारिक भागीदारों की मुद्रा निगरानी सूची से हटा दिया है. भारत पिछले दो साल से इस सूची में था.
भारत पिछले दो साल से सूची में था. (File Photo)
भारत पिछले दो साल से सूची में था. (File Photo)
Currency Monitoring list: अमेरिका के वित्त विभाग ने भारत को अपनी मुद्रा निगरानी सूची (Currency Monitoring list) से बाहर कर दिया है. अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन (Janet Yellen) के नई दिल्ली में यूएस-इंडिया बिजनेस एंड इनवेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज (US-India Businesses and investment Opportunities) कार्यक्रम को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद अमेरिका ने भारत को अपनी करेंसी मॉनिटरिंग लिस्ट से हटाया. बता दें कि अमेरिका उन देशों को निगरानी सूची में रखता है, जिनकी फॉरेन एक्सचेंज रेट पर उसे शक है.
भारत के साथ, अमेरिका ने अपनी मुद्रा निगरानी सूची से इटली (Italy), मैक्सिको (Mexico), थाईलैंड (Thailand) और वियतनाम (Vietnam) को भी हटा दिया. भारत पिछले दो साल से सूची में था.
ये भी पढ़ें- 2 महीने का कोर्स कर शुरू किया बिजनेस, अब सालाना ₹18 लाख की कमाई कर रहा ये शख्स
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
अमेरिका की वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने अपनी भारत यात्रा के साथ शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक की. इसी दिन अमेरिका के वित्त विभाग ने यह कदम उठाया है.
मुद्रा निगरानी सूची में हैं ये देश
वित्त विभाग ने संसद को अपनी छमाही रिपोर्ट में कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, मलेशिया, सिंगापुर और ताइवान सात देश हैं जो मौजूदा निगरानी सूची में हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन देशों को सूची से हटाया गया है उन्होंने लगातार दो रिपोर्ट में तीन में से सिर्फ एक मानदंड पूरा किया है.
ये भी पढ़ें- इस प्राइवेट बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, 350 दिन की FD पर दे रहा 7.50% ब्याज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन अपने विदेशी विनिमय हस्तक्षेप को प्रकाशित करने में विफल रहने और अपनी एक्सचेंज रेट सिस्टम में पारदर्शिता की कमी के चलते वित्त विभाग की नजदीकी निगरानी में है.
10:36 PM IST