UP Board Result 2022 date: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी, 47 लाख छात्र ऐसे देख सकेंगे अपने मार्क्स
UP Board Result 2022 date: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 को लेकर अपडेट भेज दिया गया है.
UP Board Result 2022 date: उत्तर प्रदेश हाई स्कूल और इंटरीमीडिएट परीक्षाओं (Uttar Pradesh Board Results 2022) के नतीजों के परिणाम जल्द ही सामने आ सकते हैं. 47 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग को यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 को लेकर अपडेट भेज दिया गया है.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9 जून 2022 के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. उम्मीद यही है कि रिजल्ट 9 जून यानी गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल साइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाकर अपने रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
47 लाख से अधिक छात्रों ने लिया था परीक्षा में हिस्सा
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 51 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 47 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था. देश में कोरोना की लहर के बाद यह देश में सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा थी. यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है. वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने के काम में जुटा हुआ है.
ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upsmp.edu.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होमपेज पर UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक करते ही अब एक सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी. जानकारी भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं.