आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, भारतीय चौकियों पर की गोलीबारी, BSF ने दिया करारा जवाब
पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के पास अरनिया इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीज फायर करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार रात यह जानकारी दी.
File Photo- ANI
File Photo- ANI
जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना द्वारा 5 आतंकियों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर से बौखला गया है. पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार रात जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर के पास अरनिया इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीज फायर करते हुए गोलीबारी शुरू कर दी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार रात यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि भारतीय जवान इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. फरवरी 2021 के बाद पाकिस्तान की तरफ से ये सबसे बड़ा सीजफायर का उल्लंघन है. पाकिस्तान की ओर से अकारण की जा रही गोलीबारी का भारतीय जवानों ने भी करारा जवाब दिया.
अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से अरनिया सेक्टर में गोलीबारी रात लगभग आठ बजे शुरू हुई. उन्होंने बताया कि दोनों ओर चार से पांच चौकियां गोलीबारी में शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान और चार नागरिक घायल हो गए. घायल जवानों को विशेष उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीएसएफ की ओर से कहा गया कि गुरुवार की रात लगभग आठ बजे पाकिस्तान रेंजर्स ने अरनिया इलाके में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका बीएसएफ जवानों द्वारा उचित जवाब दिया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी रुक-रुक कर जारी है. बता दें कि फरवरी 2021 के बाद पाकिस्तान की तरफ से ये सबसे बड़ा सीजफायर का उल्लंघन है. यह घटना ऐसे समय हुई है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पाकिस्तान की ओर ये गोलीबारी ऐसे वक्त में हुई है, जब कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा के 5 आतंकियों को मार गिराया है. दरअसल पुलिस और सेना को माछिल सेक्टर में आतंकवादियों के समूह के घुसपैठ की सूचना मिली थी. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन शुरू किया. आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश के दौरान सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया. इस बीच सेना को मौके से भारी मात्रा में गोलाबारूद और हथियार मिले हैं.
08:06 AM IST