मार्च से इस शहर में लगेगा व्यापार मेला, व्हीकल खरीदने पर मिलेगी रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की भारी छूट
मेले में सेल होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहन पर रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का प्रावधान किया जा सकता है.
Representative Image
Representative Image
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक मार्च को विक्रम व्यापार मेला, इंवेस्टर्स समिट एवं विक्रमोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की तैयारियां शुरु हो गई हैं. इस आयोजन में सेल होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहन पर रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट देने का प्रावधान किया जा सकता है. जानें उज्जैन मेले में क्या खास होने वाला है.
उज्जैन विक्रम व्यापार मेले में क्या खास
उज्जैन में होने वाले विक्रमोत्सव, व्यापार मेला एवं इंवेस्टर्स समिट में प्रस्तावित गतिविधियों की सूची बनाई जा रही है. इंवेस्टर्स समिट में आमंत्रित उद्योगपतियों और उनकी उद्योग इकाइयों की जानकारी अपडेट की जा रही है. इंवेस्टर्स का फोकस खासतौर पर उज्जैन होगा. आयोजन का एक पार्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा. उज्जैन एवं मालवा की सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जायेगी. मालवा का फूड एवं अन्य विशेषताएं प्रमुखता से प्रदर्शित की जायेगी.
मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPIDC) के एमडी नवनीत कोठारी ने इंवेस्टर्स समिट के लिये चुनी हुई जगह की बैठक की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. एक सेक्टर उज्जैन पर केन्द्रित होगा जहां इलेक्ट्रॉनिक एवं ऑटोमोबाइल का प्रमोशन किया जायेगा. अन्य सेक्टर में व्यावसायिक दुकानें, फूड झोन होगा.
रोड टैक्स में छूट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट को इलेक्ट्रॉनिक एवं घरेलू उपकरणों के सेल पर SGST में छूट सम्बन्धी प्रावधान का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए. पर्यटन विभाग से समन्वय कर महाकाल दर्शन एवं होटलों में रियायती दर स्टे उपलब्ध कराया जायेगा.
मेले में विक्रय होने वाले गैर-परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन पर रजिस्ट्रेशन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट का प्रस्ताव मंत्री परिषद के समक्ष रखा जायेगा. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग आयोजन स्थल पर निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था एवं चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायेगा.
04:10 PM IST