UBER से सफर करने वाले सुन लें... आ रहा है ऐसा फीचर, जब आप कहेंगे- सब ठीक है तभी गाड़ी आगे बढ़ेगी
Uber Safety Feature: UBER सहायता के लिए आप किसी भी वक्त कॉल कर सकते हैं. नए फीचर में आपको रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्रोएक्टिव ट्रिप एनोमली डिटेक्शन के साथ-साथ SOS की भी सुविधा उपलब्ध होगी.
UBER से सफर करने वाले सुन लें... आ रहा है ऐसा फीचर, जब आप कहेंगे- सब ठीक है तभी गाड़ी आगे बढेगी
UBER से सफर करने वाले सुन लें... आ रहा है ऐसा फीचर, जब आप कहेंगे- सब ठीक है तभी गाड़ी आगे बढेगी
Uber Safety Feature: Uber अपने पैसेंजर्स की सुरक्षा को देखते हुए नया फीचर लॉन्च किया है. जिसमें पहले के मुकाबले कई एडवांस फीचर जोड़े गए हैं. जिसमें रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्रोएक्टिव ट्रिप एनोमली डिटेक्शन के साथ-साथ SOS की भी सुविधा उपलब्ध होगा. इसके साथ ही RideCheck 3.0 जैसी सुविधा है. इससे यात्रा के दौरान अगर unusual stoppage होती है तो ड्राइवर को और सवारी को कॉल जाएगी, इसके बाद सवारी अगर कहता है कि 'सब ठीक है तभी गाड़ी आगे बढेगी'. यह सुविधा 24×7 होगी.
किसी भी शिकायत के लिए करें कॉल
कंपनी ने कहा कि किसी भी शिकायत के लिए चौबीसों घंटे सहायता उपलब्ध हैं. इसमें 99 प्रतिशत इनकमिंग कॉल का जवाब पहले 30 सेकंड के भीतर दे दिया जाता है. किसी भी सहायता के लिए आप 8800688666 पर कॉल कर सकते हैं. इसमें आपको 24*7 मदद मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SOS की भी मिलेगी सुविधा
कोई भी राइड शुरु होने से पहले ड्राइवर और राइडर के फोन पर पुश नोटिफिकेशन के साथ राइडर के लिए एक ऑडियो रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर होगा. इसके साथ ही उबर ने लाइव लोकेशन सहित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ SOS भी शुरू किया है. यह सुविधा पहले से ही हैदराबाद में लाइव है, और कंपनी प्रमुख मेट्रो शहरों के साथ शुरू करने की बात चल रही है. इसके साथ ही सेफ्टी टूलकिट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि राइडर को जरूरत पड़ने पर आसानी से मदद मिल सके.
जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं
- पिछली सीट पर बैठे यात्री के लिए सीट बेल्ट अलार्म
- बेल्ट खोलने पर भी आएगा मैसेज
- RideCheck 3.0: इससे यात्रा के दौरान अगर unusual stoppage होती है तो ड्राइवर को और सवारी को कॉल जाएगी, उनके द्वारा सब सही है कहने पर आगे बढ़ सकते हैं
- तकनीक से Destination के पहले रुकने पर नजर
- SoS Integration से लोकल पुलिस को सूचना
- Safety Toolkit: में कई अहम बदलाव, जिससे शिकायत और निपटारा आसान होगा
- 8800688666 पर Uber की 24*7 सेवा, 30 सेकेंड में कनेक्ट
- Grievance Redressal Mechanism और दुरुस्त कर रहे हैं
05:38 PM IST