Twin Tower demolition: मलबे के ढेर में तब्दील हुआ नोएडा का ट्विन टावर, जानें दुनिया की वो इमारतें जिनका कुछ ऐसा हुआ हाल
Twin Tower demolition: दुनिया में ऐसी गई गगनचुंबी इमारतें हैं, जो जमींदोज हो चुकी हैं। आइए जानते हैं दुनिया में अब तक कौन-कौन सी गगनचुंबी इमारतें जमींदोज की गईं? उन्हें गिराने का कारण क्या था…?
Supertech Twin Towers Noida: नोएडा सेक्टर 93 ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार, 28 अगस्त को ठीक 2.30 बजे धमाका कर गिरा दिया गया है. भारत में यह इस तरह का पहला मामला हो, लेकिन दुनिया में ऐसी गई गगनचुंबी इमारतें हैं, जो जमींदोज हो चुकी हैं. आइए जानते हैं दुनिया में अब तक कौन-कौन सी गगनचुंबी इमारतें जमींदोज की गईं? उन्हें गिराने का कारण क्या था ?
— ANI (@ANI) August 28, 2022
1. ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यूयॉर्क- न्यूयॉर्क में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर साइट के सामने 39 मंजिला ड्यूश बैंक बिल्डिंग को 2007 से 2011 के बीच ध्वस्त कर दिया गया था. यह इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए 9/11 हमलों के बाद इस इमारत को काफी नुकसान पहुंचा था. इस भवन को ड्यूश बैंक द्वारा खरीदा गया था जब इसने बैंकर्स का अधिग्रहण किया था. यह लोअर मैनहट्टन के क्षितिज का हिस्सा था, और 2007 और 2011 के बीच ध्वस्त कर दिया गया था.
2. सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क- 1960 में सिंगर बिल्डिंग न्यूयॉर्क शहर की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी. इस इमारत को को 1968 में ध्वस्त कर दिया गया था. लिबर्टी प्लाजा के लिए रास्ता बनाने के लिए इस इमारत को गिरा दिया गया था. न्यूयॉर्क की सिंगर बिल्डिंग, जो 187 मीटर ऊंची थी और जिसमें 47 मंजिलें थीं, उसको भी इस तकनीक से ढहाया गया था, जिससे आसपास कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. उस टावर के 10 मीटर की गोलाई में ही पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई थी.
3. मॉरिसन होटल, शिकागो- शिकागो के इलिनोइस में मॉरिसन होटल को 1965 में फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग (अब चेस टावर) के लिए जगह बनाने के लिए ढहा दिया गया था. 160 मीटर ऊंची यह इमारत उस समय दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी. बिल्डिंग को गिराने के पीछे की वजह कुछ और थी. फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग जो कि अब एक चेस टावर बना गया है. उसके लिए जगह बनाना था, जिसके चलते मॉरिसन होटल को गिरा दिया गया था.
4. 270 पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क- 270 पार्क एवेन्यू न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन में एक गगनचुंबी इमारत थी. इस इमारत को एक अन्य इमारत के लिए रास्ता बनाने के लिए ध्वस्त कर दिया गया था. यह इमारत 2021 में पूरी तरह गिरा दी गई. इस इमारत को रास्ता बनाने के लिए रास्ते से हटाना पड़ा था. 270 पार्क एवेन्यू इतनी ऊंची इमारत थी कि इसे विध्वंस करने में एक लंबा वक्त लगा और यह काम 2021 के मध्य में पूरा हुआ.
5. मीना प्लाजा, अबू धाबी- अबू धाबी में 541.44 फुट ऊंची इमारत को 2020 में गिरा दिया गया था. इसे ढहाने में महज 10 सेकेंड का समय लगा था. 541.44 फुट ऊंची इस इमारत को गिराने में महज 10 सेकेंड का समय लगा था. यह इमारत चार टावरों और 144 मंजिलों के साथ बनाई गई थी.
6. यूआईसी बिल्डिंग, सिंगापुर- सिंगापुर में यूआईसी बिल्डिंग 1973 में बनी थी. यह दक्षिण पूर्व एशिया की की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी. 40 मंजिला गगनचुंबी इमारत को 2013 में ध्वस्त कर दिया गया था. यह 1973 में इसके पूरा होने के समय दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी.
7. एक्सा टावर, सिंगापुर- सिंगापुर की AXA टावर को अभी गिराया जाना बाकी है. यह सिंगापुर की 16वीं सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है, जिसकी ऊंचाई 234.7 मीटर है. AXA टावर सिंगापुर शहर की 16वीं सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है. इसकी ऊंचाई 234.7 मीटर है. इसे भी तोड़ने की तैयारी चल रही है. इस टावर को मई 2022 से जनता के लिए बंद कर दिया गया है.
03:47 PM IST