Tripura Assembly Elections 2023: पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. 259 उम्मीदवार की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी. दो मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. मतदान केंद्रों में वोटर्स अपना वोट डालने के लिए सुबह से ही लाइन में लग गए हैं. वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. वोटिंग सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. साल 2023 में चुनाव में जाना वाला त्रिपुरा पहला राज्य है. त्रिपुरा के अलावा नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मानिक साहा ने डाला वोट

चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. गोमती के बूथ 54 से तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग वोट डालने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा ने राजधानी अगरतला में वोट डाला. सीएम माणिक साहा बीजेपी की तरफ से टाउन बोरडोवली के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. बेजीपी ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वाम और कांग्रेस गठबंधन का चेहरा और सीपीआईएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

 

पीएम मोदी और जे.पी नड्डा ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर मतदाताओं से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं त्रिपुरा के लोगों से अपील करता हूं कि रिकॉर्ड नंबर पर वोट करें और लोकतंत्र के इस त्योहार को मजबूत बनाएं. मैं खासकर युवाओं से अपील करता हूं कि अपने मताधिकार का उपयोग करें.' बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूं कि लोकतंत्र के इस उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विधानसभा चुनाव में अपना वोट जरूर डालें. अच्छे प्रशासन और विकास के लिए हर एक वोट महत्वपूर्ण है. ये समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए बेहद निर्णायक होगा.'  

एनडीए गठबंधन को मिली थी 36 सीटें

गौरतलब है कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 36 सीटें मिली थी. लेफ्ट फ्रंट को 18 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिली थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बीजेपी ने बिप्लब देव को मुख्यमंत्री बनाया था. 14 मई 2022 को बिप्लब देव ने इस्तीफा दे दिया था. उनकी जगह मानिक साहा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.