Train Accident: झारखंड में मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे; दो लोगों की मौत, 20 अन्य घायल
Train Accident: ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा तड़के 3:45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ.
Train accident in Jharkhand
Train accident in Jharkhand
Train Accident: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा तड़के 3:45 बजे दक्षिण-पूर्व रेलवे (एसईआर) के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत जमशेदपुर से लगभग 80 किलोमीटर दूर बड़ाबम्बू के पास हुआ. चक्रधरपुर के अपर मंडल रेल प्रबंधक, मेडिकल टीम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, सीनियर डीसीएम मौके पर पहुंचे. हादसे के समय ज्यादातर यात्री सोये थे. ऐसे में घायलों को संख्या बढ़ सकती है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों की मदद करने का निर्देश दिया.
साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) के प्रवक्ता ओम प्रकाश चरण ने बताया कि पास में एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या ये दोनों दुर्घटनाएं एक साथ हुई हैं. दुर्घटनास्थल पर मौजूद पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा, ‘‘बड़ाबम्बू के पास हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए. बचाव अभियान जारी है. NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की एक टीम मौके पर पहुंच रही है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हावड़ा-मुंबई ट्रेन ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मारी.’’ दुर्घटनास्थल पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलों की सीमा के पास है. SER प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तड़के पौने चार बजे 22 डिब्बों वाली मुंबई-हावड़ा मेल के कम से कम 18 डिब्बे एसईआर के चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इन डिब्बों में 16 यात्री डिब्बे, एक पावर कार और एक पैंट्री कार शामिल है.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SER के एक सीनियर अफसर ने कहा, ‘‘दुर्घटना में घायल यात्रियों को बड़ाबम्बू में चिकित्सा सहायता प्रदान करने के बाद बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया गया.’’ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है. पश्चिमी सिंहभूम के डीसी ने कहा, ‘‘यात्रियों को नजदीकी चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन ले जाने के लिए एक राहत ट्रेन पहुंच गई है. इसके अलावा, यात्रियों को ले जाने के लिए बस की भी व्यवस्था की जा रही है.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि 80 यात्रियों को बस से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन भेजा जा चुका है.
कई ट्रेनें रद्द
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के मद्देनजर एसईआर ने मंगलवार को कुछ यात्री और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दीं, जिनमें 22861 हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस और 12021 हावड़ा-बारबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बड़ाबम्बू स्टेशन के पास हुई दुर्घटना के कारण कुछ अन्य ट्रेन की यात्रा या तो गंतव्य स्टेशन से पहले समाप्त कर दी गई है या फिर उनके मार्ग में बदलाव किया गया है. हादसे के बाद मुंबई, भुसावल, नागपुर, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, हावड़ा, शालीमार और खड़गपुर के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
हेल्पलाइन नंबर जारी
Train No. 12810 Howara-CSMT Express Locomotive: 37077
हेल्पलाइन नंबर टाटानगर : 06572290324
चक्रधरपुर:06587 238072
राउरकेला: 06612501072 06612500244
हावड़ा : 9433357920 03326382217
Mumbai हेल्पलाइन नंबर
CSMT Station:
P&T 022-22694040
Dadar : 9136452387
Kalyan : 8356848078
Thane: 9321336747
ये ट्रेनें हुईंं कैंसल
- 22861 हावडा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
- 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस
11:01 AM IST