पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बीच श्रीनगर में हुआ टेररिस्ट अटैक, श्रद्धालुओं की बस पर हमला, 10 की मौत
Jammu Kashmir Bus Attack: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में संदिग्ध आतंकी गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है. इस हादसे में अभी तक 10 लोगों की मौत होने की खबर है.
Jammu Kashmir Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि शिव खोड़ी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ. अधिकारियों के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Jammu Kashmir Bus Attack: गोलीबारी के बाद ड्राइवर ने खोया संतुलन, 33 लोग घायल
रियसी जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा, 'प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक,आतंकवादियों ने शिव खोरी से कटरा जा रही यात्री बस पर गोलीबारी की. गोलीबारी के कारण, बस ड्राइवर ने बस का संतुलन खो दिया और बस खाई में गिर गई. इस घटना में 33 लोग घायल हो गए हैं. बचाव अभियान पूरा हो चुका है. यात्रियों की पहचान अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, वे लोकल नहीं हैं. शिव खोरी मंदिर को सुरक्षित कर लिया गया है और क्षेत्र का नियंत्रण सुनिश्चित कर लिया गया है.'
Jammu Kashmir Bus Attack: फारूक और उमर अब्दुल्ला ने की शांति की अपील
जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने इस आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा,ऐसी हिंसक घटना घाटी में स्थायी शांति प्राप्त करने में महत्वपूर्ण बाधा उत्पन्न करते हैं. उन्होंने सभी समुदायों से इन चुनौतीपूर्ण समय में एकजुट होने और दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने के प्रयासों का समर्थन करने का आह्वान किया. उन्होंने पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और इस दुखद समय में अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट की.
Jammu Kashmir Bus Attack: कांग्रेस ने की आतंकी हमले की निंदा
मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमले की खबर है. इस कायराना हमले में 10 लोगों की मौत की सूचना है और कई लोग घायल हैं. यह दुखद और शर्मनाक है. कांग्रेस परिवार शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'