टमाटर की कीमतों को लेकर आई गुड न्यूज, दिल्ली के अलावा इन शहरों में भी 80 रुपये किलो में बेचेगी सरकार
Tomato Price Hike: टमाटर की बढ़ी कीमतों से आम आदमी को राहत देने के लिए सरकार रियायती दरों पर टमाटर बेच रही है.
(Source: Pexels)
(Source: Pexels)
Tomato Price Hike: बारिश के कारण टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. हालांकि, अब लोगों के किचन में एक बार फिर से टमाटर की एंट्री हो रही है. टमाटर ने देश के कुछ हिस्सों में 250 रुपये किलो तक का लेवल भी छू लिया है, जिससे राहत देने के लिए सरकार शुक्रवार से लोगों को रियायती दरों पर टमाटर दे रही है. आज यानी रविवार से अब सरकार दिल्ली सहित देश के कई शहरों में 80 रुपये किलो की दर पर टमाटर बेचेगी.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बताया कि देश में कई स्थानों पर, जहां कीमतें असाधारण रूप से ऊंची थीं, वहां सरकार ने टमाटर के दाम को कम करने के प्रयास किए हैं, जिसके कारण से टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है. सरकार ने इन जगहों पर टमाटर को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने का काम किया है.
इन शहरों में मिल रहा है सस्ता टमाटर
देश भर में 500 से अधिक प्वाइंटों पर स्थिति का दोबारा आकलन करने के बाद आज रविवार 16 जुलाई 2023 से इसे अस्सी (80) रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का निर्णय लिया गया है. NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई प्वाइंटों पर आज से बिक्री शुरू हो गई है. ऐसे स्थानों पर मौजूदा बाजार कीमतों के आधार पर कल से इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा.
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली और नोएडा के विभिन्न हिस्सों के अलावा लखनऊ, पटना और मुजफ्फरपुर में रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री आज से शुरू हो गई."
कहां मिलेंगे सस्ते टमाटर
एनसीसीएफ ने राष्ट्रीय राजधानी में लगभग 100 केंद्रीय भंडार आउटलेट के माध्यम से टमाटर बेचने की योजना बनाई है. वह दिल्ली-एनसीआर में 400 'सफल' खुदरा दुकानों के जरिये टमाटर बेचने के लिए मदर डेयरी के साथ बातचीत कर रहा है. उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम रही.
क्या है देश में टमाटर का ताजा भाव
महानगरों में से दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा. मुंबई में 150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिक रहा था. टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड में 250 रुपये प्रति किलो रही. टमाटर की कीमतें जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में उत्पादन कम होने से आम तौर पर बढ़ जाती हैं. हालांकि इस बार कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से आपूर्ति में व्यवधान होने से इसकी कीमतें ज्यादा बढ़ गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:09 PM IST