गाजियाबाद में यूपी गेट को राजनगर एक्सटेंशन से जोड़ने वाले करीब 10.3 किलोमीटर लंबे हिंडन एलिवेटेड रोड में कई बदलाव होने वाले हैं. इसके मौजूदा रोड पर इंदिरापुरम के पास एक अप रैंप बनाया जाएगा, ताकि इंदिरापुरम को सीधे इस रोड तक पहुंच मिल सके. इसके साथ ही नोएडा डीएनडी तक इसके विस्तार वाले हिस्से के शुरू होते ही टोल टैक्स लगाने का प्रस्ताव भी है. गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीडीए) ऑफिस में हुई बैठक में ये फैसला किया गया. इस एलिवेटेड रोड के तैयार होने के बाद 1 घंटे के सफर को 18 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इससे दिल्ली-एनसीआर से पश्चिमी यूपी और हरिद्वार जाने में आसानी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंडन एलिवेटेड रोड की सलाहकार एजेंसी ने वित्तीय मॉडल के रूप में बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (बीओटी) का सुझाव दिया है. इसका अर्थ है कि टोल लगाकर लागत की रिकवरी करेगा. बीस वर्षों में रिकवरी की संभावना बताई गई है. सलाहकार एजेंसी ने कार के लिए 103 रुपये टोल लगाने की सलाह दी है, हालांकि जीडीए इतने ज्यादा टोल पर सहमत नहीं है. मुख्य अभियंता विवेकानंद सिंह ने टोल कम करने के बारे में निर्देश दिया है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 800 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस रोड के डीएनडी तक विस्तार के बाद लोग सीधे सराय कालेखां, अक्षरधाम, आश्रम, फरीदाबाद की ओर जा सकते हैं. 

नए प्रस्ताव के मुताबिक डीएनडी से पहले एलिवेटेड रोड को नोएडा में महामाया स्टेडियम तक बनने वाली एलिवेटेड रोड और दिल्ली-सहारनपुर हाइवे के नए रूट से जोड़ने के लिए दोनों ओर लूप का निर्माण किया जाएगा. इसके जरिए दिल्ली में अक्षरधाम से पश्चिमी यूपी की ओर असानी से यात्रा की जा सकेगी.

समाचार पत्र दैनिक जागरण के मुताबिक 'नोएडा प्राधिकरण चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड बनाने जा रहा है. जीडीए अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला रेगुलेटर पर हिडन एलिवेटेड रोड को इससे जोड़ा जाएगा. ताकि, नोएडा प्राधिकरण की एलिवेटेड रोड के रास्ते लोग प्रस्तावित सहारनपुर एक्सप्रेस तक पहुंचा जा सके. इस एक्सप्रेस-वे से लोनी का रास्ता 20 मिनट में तय हो जाएगा. हरिद्वार जाना भी आसान होगा. इसके अलावा नोएडा सेक्टर-18 तक आने-जाने के लिए नोएडा लिंक रोड के पास एलिवेटेड रोड पर अप और डाउन रैंप दिया जाएगा. बताया कि चिल्ला रेगुलेटर पर नोएडा में एक जगह रैपिड रेल और दो एलिवेटेड रोड तीन लेयर में बनेंगे.'

विस्तार के बाद हिंडन एलिवेटेड रोड की लंबाई 17.44 किलोमीटर होगी. इस समय राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक रोड की लंबाई 10.30 किलोमीटर है. हिंडन नहर किनारे 6.94 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा. यहां एलिवेटेड रोड का विस्तार करना सबसे आसान है क्योंकि सिर्फ सिचाई विभाग की एनओसी चाहिए होगी. जमीन अधिग्रहण का खरीदने का झंझट नहीं है.