Tokyo Paralympics: श्रीकृष्णा जन्माष्टमी की शुरुआत देश के सुनहरी रही है. सोमवार को टोक्यो पैरालिंपिक में भारत के नाम गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों कैटेगरी के मेडल रहे. पहला मेडल गोल्ड के रूप में मिला. भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर AR राइफल SH-1 के फाइनल में गोल्ड पर निशाना लगाया. फाइनल मुकाबले में अवनि ने न सिर्फ गोल्ड जीता बल्कि विश्व रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो दिसंबर 2018 में यूक्रेन की इरिना शेटनिक के बनाए गए विश्व रिकॉर्ड के बराबर है. 

डिस्कर थ्रो और जेवलिन थ्रो में भी मेडल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अवनि के बाद भारत के योगेश कथुनिया ने F56 डिस्कस थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है. सोमवार को उन्होंने अपने छठे और आखिरी प्रयास में (44.38 मीटर, सीजन बेस्ट) अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और पदक पर कब्जा किया. इसके बाद जेवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर मेडल और सुंदर सिंह ने ब्रॉन्ज पर कब्जा किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

टेबल टेनिस में सिल्वर

इससे पहले टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल ने रविवार को सिल्वर मेडल जीता था. भाविनाबेन पटेल (Bhavinaben Patel) ने इतिहास रचते हुए टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में भारत को पहला मेडल दिलाया. फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था. जहां भाविना को हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह देश को मेडल दिलाने में सफल रहीं.

हाई जंप में मिला पदक

उनके बाद अब एथलीट निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने पुरुष हाई जंप में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का कारनामा किया है. निषाद ने 2.06 मीटर की कूद लगाई. उन्होंने यह कूद दूसरे प्रयास में लगाई. इसके बाद वह तीसरे राउंड में असफल रहे, जिसके बाद उन्हें सिल्वर लेकर संतोष करना पड़ा. निषाद ने इस दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दूसरे प्रयास में 2.06 मीटर की हाई जंप लगाकर एशियन रिकॉर्ड अपने नाम किया.