स्मृति ईरानी से किया अपना वादा अधूरा छोड़ गईं सुषमा स्वराज, पढ़िए ये भावुक ट्वीट
सुषमा के निधन की खबर मिलते ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन, इन सबमें एक ट्वीट ऐसा था, जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं.
स्मृति और सुषमा स्वराज के बीच सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध भी थे. (फाइल फोटो)
स्मृति और सुषमा स्वराज के बीच सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध भी थे. (फाइल फोटो)
पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात करीब 9 बजे उन्हें दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. सुषमा के निधन की खबर मिलते ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. लेकिन, इन सबमें एक ट्वीट ऐसा था, जिस पर सबकी निगाहें टिक गईं. सुषमा के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री और सुषमा की सहयोगी रहीं स्मृति इरानी ने भावुक ट्वीट किया.
वादा अधूरा छोड़ गईं सुषमा
स्मृति ईरानी ने सुषमा को याद करते हुए ट्वीट किया, 'दीदी! मुझे आपसे एक शिकायत है. आपने बांसुरी से कहा था कि वह एक रेस्टोरेंट चुने और मुझे लंच कराने ले जाए. लेकिन, आप अपना वादा पूरा किए बिना ही हमें छोड़कर चली गईं.' बता दें स्मृति और सुषमा स्वराज के बीच सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध भी थे.
I have an axe to grind with you Didi . You made Bansuri pick a restaurant to take me for a celebratory lunch. You left without fulfilling your promise to the two of us.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) August 6, 2019
जब सोनिया से लड़ गई थीं स्मृति
बता दें, एक बार सुषमा स्वराज के लिए स्मृति ईरानी विपक्ष की नेता सोनिया गांधी से भी लड़ गईं थीं. सोनिया गांधी ने ललितगेट मुद्दे पर सुषमा स्वराज को ड्रामेबाज बताया था. इस स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें (सुषमा) ड्रामेबाज कहना जनमत का अपमान है. कांग्रेस के पास सुषमा पर आरोप साबित करने के लिए कोई प्रमाण नहीं है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें, सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में भी मंत्री रही थीं. उससे भी पहले 1977 में केंद्रीय मंत्री बनी थीं और सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री का रिकॉर्ड भी उनके नाम है. 16वीं लोकसभा में वह मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद चुनी गई थीं.
01:34 AM IST