Earthquake: जब हम सो रहे थे तब ज़ोर से कांपी थी धरती, जानिए आपके शहर में कितना तेज़ आया था भूकंप
Earthquake: दिल्ली-NCR में बुधवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र नेपाल रहा. रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता रही. आज (9 नवंबर) सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
(Representational)
(Representational)
Earthquake: दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटकों के बाद आज (9 नवंबर) सुबह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नैशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी ने बताया कि 9 नवंबर सुबह करीब 6.27 बजे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. इससे पहले, बुधवार रात करीब 1.57 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से करीब 90 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व नेपाल में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था. दिल्ली-एनसीआर के अलावा ये झटके उत्तर प्रदेश के कई जिलों, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी महसूस किए गए.
Earthquake of Magnitude:4.3, Occurred on 09-11-2022, 06:27:13 IST, Lat: 29.87 & Long: 80.49, Depth: 5 Km ,Location:Pithoragarh, Uttarakhand, India for more information download the BhooKamp App https://t.co/sqJqVcicEU @Indiametdept @ndmaindia @moesgoi @Dr_Mishra1966 @PMOIndia pic.twitter.com/4OnA0HmHDJ
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 9, 2022
भूकंप की तीव्रता काफी तेज थी. झटके महसूस होते ही लोग नींद से उठ गए और एक-दूसरे को फोन करने लगे. लोगों ने बेड को हिलते हुए महसूस किया. भूकंप काफी देर तक रहा. बता दें, उत्तराखंड और उससे सटे नेपाल के हिमालयी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. देश में भूकंप से जानमाल के नुकसान की फिलहाल जानकारी नहीं है. नेपाल में पांच घंटे के अंतराल पर यह दूसरा भूकंप आया है. बुधवार को रात 8ः52 पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस वक्त रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही थी.
नेपाल में 9 लोगों की जान गई
भूकंप के चलते नेपाल में 9 लोगों के मौत की खबर है. एएनआई ने लोकल पुलिस के हवाले से बताया कि भूकंप के झटकों के चलते मकान गिरने से अब तक 6 लोगों की जान चली गई है. डोटी की चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिस कल्पना श्रेष्ठा ने एएनआई को फोन पर बताया कि पांच जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दर्जनों मकानों को नुकसान पहुंचा है. नेपाल आर्मी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:55 AM IST