Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत, नए पोशाक में नजर आ रहें संसद भवन के कर्मचारी
आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. संसद का विशेष सत्र संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में नजर आ रहे हैं.
Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत, नए पोशाक में नजर आ रहें संसद भवन के कर्मचारी
Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत, नए पोशाक में नजर आ रहें संसद भवन के कर्मचारी
Parliament Special Session: आज से संसद के विशेष सत्र की शुरुआत हो रही है. यह सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा. संसद का विशेष सत्र संसद भवन में सुरक्षाकर्मी नई वर्दी में नजर आ रहे हैं.
Special Session of the Parliament | Security personnel at the Parliament building in the new uniform. pic.twitter.com/91MOXbtAyZ
— ANI (@ANI) September 19, 2023
आज से बदला कर्मचारियों के परिधान
संसद भवन के कर्मचारियों के परिधान आज से बदल गया है. संसद भवन के कर्मचारियों के लिए नई पोशाक डिजाइन की गई है. कर्मचारियों की नई ड्रेस भारतीयता से प्रेरित है. संसद भवन में मौजूद रहने वाले मार्शल भी अब सफारी सूट की जगह क्रीम रंग का कुर्ता और पैजामा पहनेंगे.
NIFT ने डिजाइन किया है नई पोशाक
संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की नई पोशाक को National Institute of Fashion Technology NIFT ने डिजाइन किया है. आज गणेश चतुर्थी के दिन पूजा के बाद संसद भवन में प्रवेश किया जाएगा. आज पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर चर्चा की जाएगी.
मणिपुरी पगड़ी में नजर आए सुरक्षाकर्मी
संसद भवन के कर्मचारी आज नई पोशाक में नजर आ रहे हैं. आज संसद भवन के कर्मचारी सूट की जगह मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट में नजर आ रहे हैं.. उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के हैं. जिन पर कमल का फूल बना है और वे खाकी रंग की पैंट पहने नजर आ रहे हैं.. दोनों सदनों के मार्शल की ड्रेस भी बदली गई है. वे मणिपुरी पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं. अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं. इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी.
09:44 AM IST