SVB Crisis: भारतीय स्टार्टअप्स पर कितना खतरा? सरकार ने की बैठक, केंद्रीय मंत्री ने Zee Business पर दिया अपडेट
Silicon Valley Bank Crisis: Silicon Valley Bank के डूबने के बाद भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के लिए चिंताएं खड़ी हो गई हैं. इसके लिए केंद्र सरकार समस्या को एक बैठक करके समझने की कोशिश की है.
Silicon Valley Bank Crisis: आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की खास बात.
Silicon Valley Bank Crisis: आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने की खास बात.
Silicon Valley Bank Crisis: अमेरिका के 16वें सबसे बड़े बैंक Silicon Valley Bank के डूबने के बाद भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के लिए चिंताएं खड़ी हो गई हैं. सिलिकॉन वैली बैंक स्टार्टअप कंपनियों के लिए बड़ा लेंडर था, ऐसी जानकारी है कि कई भारतीय स्टार्टअप कंपनियों का डिपॉजिट भी बैंक के साथ था, ऐसे में उनकी क्या चिंताएं है, और उनके लिए क्या किया जा सकता है, इसके लिए केंद्र सरकार समस्या को एक बैठक करके समझने की कोशिश की है. केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बैठक को लेकर Zee Business पर मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत भी की.
सिलिकॉन वैली बैंक पर सरकार की खास बैठक
SVB Impact को देखते हुए केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने स्टार्टअप्स के साथ मंगलवार को एक बैठक की. इस बैठक में 450 के आसपास स्टार्टअप्स शामिल रहे. इसमें 6 मुख्य मांगों पर चर्चा हुई. इसमें Venture Funds भी मौजूद थे. जानकारी है कि सरकार ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है. आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर वित्त मंत्री से मिलेंगे. उन्होंने स्टार्टअप्स से कहा कि जरूरत के लिए भारतीय बैंकिंग सिस्टम की तरफ देखें. इसके लिए सरकार पोर्टल बनाएगी, जहां सभी स्टेकहोल्डर्स अपने सुझाव देंगे.
Zee Business से खास बातचीत में क्या बोले राजीव चंद्रशेखर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का ये उद्देश्य रहा है कि देश में स्टार्टअप्स को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दें, ताकि उनके सामने जो चुनौतियां आएं उनसे मिलकर डील किया जा सके. और ये सिलिकॉन वैली बैंक का डूबना अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम की कमजोरी को दिखाता है, जिसका हमारे स्टार्टअप पर भी असर पड़ा है. ऐसे में आज की बैठक का उद्देश्य था कि हमारे स्टार्टअप्स को क्या चिंताएं हैं, क्या दुविधा हैं और वो सरकार से क्या चाहते हैं.
SVB संकट पर केंद्र सरकार की बैठक में क्या चर्चा हुई ?
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 14, 2023
देखिए IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर से अनिल सिंघवी की खास बातचीत में
📺🎬Zee Business LIVE : https://t.co/afvQjP4Saz@AnilSinghvi_ | @Rajeev_GoI | @GoI_MeitY pic.twitter.com/TwrLH1WzQJ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने आगे कहा, "हमारा दो लक्ष्य है कि हमारे स्टार्टअप्स को इस संकट से कोई चोट न पहुंचे, झटका न लगे. दूसरा- हम चाहते हैं कि हमारे स्टार्टअप्स आने वाले दिनों में भारतीय बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर करें. पिछले आठ सालों से मोदी सरकार ने हमारे बैंकिंग सिस्टम को री-बिल्ड किया है, बहुत मजबूत हुआ है. इसकी जरूरत नहीं है कि हमारे स्टार्टअप्स बाहर से क्रेडिट लें, बाहर से सपोर्ट लें. हमारा बैंकिंग सिस्टम मजबूती से आगे बढ़ रहा है, ऐसे में हम चाहते हैं कि हम कैसे अपने बैंकिंग सिस्टम को स्टार्टअप से जोड़ सकते हैं."
SVB में जिन भारतीय कंपनियों का पैसा फंसा हुआ है उसके लिए सरकार क्या करेगी?
सिलिकॉन वैली बैंक में जिन स्टार्टअप कंपनियों का पैसा फंसा हुआ है, उन्हें क्या सरकार अलग से क्रेडिट लाइन देगी? इस सवाल पर आईटी राज्य मंत्री ने कहा कि आज बैठक में काफी सुझाव आए हैं, इन सुझावों को लेकर एक रिपोर्ट वित्त मंत्रालय को भेजा जाना है. और सरकार को भरोसा है कि इस संकट से आसानी से नेविगेट किया जा सकेगा, ये भरोसा दिया गया है. सरकार स्टार्टअप्स को उस पार ले जा सके, इसके लिए दृढ़ होकर काम कर रही है.
संकट के समाधान के लिए क्या भारत सरकार किसी अमेरिकी अधिकारी के संपर्क में है? इसपर मंत्री ने बताया कि वित्त मंत्री, आरबीआई, विदेश मंत्रालय का यूएस सरकार के साथ संपर्क है, इसके लिए मेरी इन्वॉल्वमेंट नहीं है. हमने Meity के नेटवर्क से संपर्क रखा है. लेकिन हमें खुशी है कि कल यूएस फेड और यूएस ट्रेजरी ने भरोसा दिलाया है कि डिपॉजिटर्स का पैसा सुरक्षित रहेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:21 PM IST