कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए दक्षिण अफ्रीका से आए 12 चीते, बाड़ों में रहेंगे एक महीने तक क्वारंटीन
Project Cheetah Kuno National Park: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर आ रहा 12 चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) का C-17 ग्लोबमास्टर विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंच गया है. यहां से तीन हेलीकॉप्टर से इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया.
Cheetah in Kuno National Park: प्रोजेक्ट चीता के तहत 12 नए चीतों के दूसरे बैच को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया गया. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायु सेना (IAF) का C-17 ग्लोबमास्टर विमान मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचा था. गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर नामीबिया से आठ चीते लाए गए थे, इन्हें मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क पर छोड़ा गया था. आपको बता दें कि अगले आठ से 10 वर्षों के लिए हर साल 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से स्थानांतरित करने की योजना है.
पांच मादा और सात नर चीते
भारतीय वायु सेना के विमान में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए 12 चीतों को 3 हेलीकॉप्टरों से कूनो नेशनल पार्क ले जाया गया. 12 चीतों में पांच मादा और सात नर चीते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर कहा, 'महाशिवरात्रि पर फिर मध्य प्रदेश को बहुत बड़ी सौगात मिली है, मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं। पहले 8 चीते आए थे और आज फिर से 12 चीते आए हैं। पहले जो चीते आए वे इस वातावरण में पूरी तरह से ढ़ल चुके हैं, वे स्वभाविक रूप से जीवन जी रहे हैं. पीएम मोदी की सोच पर्यावरण को बचाना है जिसमें यह भारत को एक नई दिशा दे रहा है. पर्यावरण बचाने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है,चीते विलुप्त हो गए थे वे फिर से पुनर्स्थापित हो रहे हैं जोकि इस चीता प्रोजेक्ट से किया जा रहा है.'
#WATCH मध्य प्रदेश: भारतीय वायु सेना के विमान में दक्षिण अफ्रीका से भारत लाए गए 12 चीतों को 3 हेलीकॉप्टरों से कूनो नेशनल पार्क ले जा रहे हैं। pic.twitter.com/aUuucU9JVn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan releases the second batch of 12 Cheetah brought from South Africa, to their new home Kuno National Park in Madhya Pradesh. pic.twitter.com/uQuWQRcqdh
— ANI (@ANI) February 18, 2023
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, 'चीतों का पुनर्वास पर्यटन और रोजगार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने विलुप्त हुए चीतों का पुनर्स्थापन एशिया महाद्वीप, भारत और भारत में भी मध्यप्रदेश में किया है. पूरा प्रदेश उनका आभार प्रकट कर रहा है. पहले आए चीते पूर्णतः स्वस्थ है.' दक्षिण अफ्रीका से लाए गए चीतों को एक महीने तक क्वारंटीन किया जाएगा. करीब एक महीने बाद कूनो नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा.
चीतों का पुनर्वास पर्यटन तथा रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने विलुप्त हुए चीतों का पुनर्स्थापन एशिया महाद्वीप,भारत और भारत में भी मध्यप्रदेश में किया है। पूरा प्रदेश उनका आभार प्रकट कर रहा है।पहले आए चीते पूर्णतः स्वस्थ हैं।#CheetahStateMP https://t.co/yGI79t9IcL
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 18, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच समझौता
दक्षिण अफ्रीका और भारत की सरकारों के बीच समझौता हुआ है. इस समझौते के तहत भारत में चीतों को फिर से लाने पर सहयोग किया जाएगा. 12 चीतों में से फिंदा गेम रिजर्व से तीन, तस्वालू कालाहारी रिजर्व से तीन, वाटरबर्ग बायोस्फीयर से तीन, क्वांडवे गेम से दो और मपेसू गेम रिजर्व से एक चीते को लाया गया है. गौरतलब है कि साल 1952 में भारत से चीते लुप्त हो गए थे. इससे पहले आठ चीते भारतीय माहौल में ढल गए हैं.
02:19 PM IST