School winter vacation: शीतलहर और बढ़ते कोहरे के कारण कई राज्यों के स्कूल ने एक्सटेंड की छुट्टियां, जानिए कब खुलेंगे स्कूल
School winter vacation: राजधानी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए कुछ राज्यों के स्कूलों ने फैसला लिया है कि वो छु्ट्टियों को बढ़ा रहे हैं.
School winter vacation: राजधानी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसे देखते हुए कुछ राज्यों के स्कूलों ने फैसला लिया है कि वो छु्ट्टियों को बढ़ा रहे हैं. ये फैसला स्कूल ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए लिया है. दरअसल जिस समय बच्चों को स्कूल के लिए घर से निकलना होता है, उस दौरान काफी ज्यादा कोहरा होता है. कोहरे के चलते वाहन चालकों को दिखाई भी कम पड़ता है. इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश हरियाणा समेत कई राज्य शामिल हैं, जिनकी शीतकालीन छुट्टियां कर दी गई हैं. बता दें, दिल्ली में बच्चों की छुट्टियां 15 जनवरी कर बढ़ा दी गई हैं, तो वहीं यूपी के कई जिलों में भी छुट्टियां लगातार बढ़ाई जा रही है. आइए बताते हैं, स्कूलों में कब तक छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.
दिल्ली में इतने दिन बढ़ी छुट्टी (Delhi school winter vacation)
दिल्ली में कोहरे और शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां मिनिमम टेंपरेचर 2 डिग्री से नीचे चला गया है. राजधानी में इन दिनों पहाड़ो से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है. इससे पहले केवल सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश था, लेकिन बढ़ती ठंड को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पंजाब में 15 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल (Punjab school winter vacation)
राज्य में ठंड के चलते सर्दियों की छुट्टियों को 14 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें, दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ पंजाब में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. इसे देखते हुए भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर से स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला किया है.
उत्तर प्रदेश में दिन बंद रहेंगे स्कूल (UP school winter vacation)
उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिन कोहरा बहुत ज्याजा था. इन जगहों पर मिनिमम टेंपरेचर 5 डिग्री तक रहता था. वहां पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. नोएडा, लखनऊ, अलीगढ़, बनारस और कुशीनगर में 14 जनवरी तक स्कूलों को बंद किया गया है. वहीं, रायबरेली, मैनपुरी, गोरखपुर, महाराजगंज, चित्रकूट, हापुड़, सीतापुर, मुरादाबाद समेत कई राज्यों में भी छुट्टियों का ऐलान किया है
हरियाणा में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल (Haryana school winter vacation)
राजधानी से सटे हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप जारी है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में 15 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है. सरकार ने 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों की पढ़ाई को देखते हुए उनकी क्लासेस को जारी रखने का फैसला लिया है.
बिहार और झारखंड में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल (Bihar & Jharkhand winter vacation)
कड़ाके की ठंड के बीच बिहार और झारखंड में भी स्कूलों की छुट्टियां की गई हैं. पटना समेत ज्यादातर जिलों में 14 जनवरी तक 10वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्टियां की गई हैं. वहीं झारखंड में 5वीं तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है.
राजस्थान में पड़ी इतने दिन की छुट्टियां (Rajasthan winter vacation)
राजस्थान सरकार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों को 14 जनवरी, 2023 तक बंद करने का ऐलान किया है.
जम्मू और कश्मीर में कितने दिन दी पड़ेंगी छुट्टी? (Jammu and Kashmir school winter vacation)
जम्मू और कश्मीर में तीन महीने की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है, क्योंकि इन तीन महीनों के दौरान स्नोफॉल होता है.
11:32 AM IST