Delhi School Holidays: घने कोहरे के बीच दिल्ली के बच्चों को बड़ी राहत, 12 जनवरी तक बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल
Delhi Winter Vacation: दिल्ली में शीतलहरों के चलते प्राइमरी स्कूलों को 12 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Delhi Winter Vacation: दिल्ली में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए सभी स्कूलों में प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए शीतकालीन अवकाश 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को यह जानकारी दी. इससे पहले, रविवार सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल सोमवार को फिर से शुरू होने वाले थे.
आतिशी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "ठंड के मौजूदा प्रकोप के कारण दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल अगले पांच दिन तक बंद रहेंगे."
Schools in Delhi will remain closed for the next 5 days due to the prevailing cold weather conditions, for students from Nursery to Class 5.
— Atishi (@AtishiAAP) January 7, 2024
10 जनवरी तक बढ़ाया गया था विंटर वेकेशन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इससे पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) ने एक आदेश में कहा था कि दिल्ली के स्कूलों में 6 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश को जारी किया गया था. हालांकि, देश की राजधानी में शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसे देखते हुए विभाग ने विंटर वेकेशन को 10 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया है.
गलती से जारी हुआ आदेश
इसके कुछ देर बाद ही शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने इस आदेश को वापस लेने का एलान कर दिया. अधिकारी ने कहा,''शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश गलती से जारी किया गया था. आदेश को तत्काल वापस ले लिया गया है और इस पर कल सुबह फैसला लिया जाएगा.''
दिल्ली में शीत लहर चल रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे, हल्की बारिश और तापमान में गिरावट के कारण 'येलो अलर्ट' जारी किया है.
12:50 PM IST