गाड़ी चलाने वालों के लिए सेफ्टी के तौर पर लॉन्च किया गया Free to Use नेविगेशन ऐप, सड़क मंत्रालय ने दी जानकारी
Free-To-Use Navigation App: देश में हो रहे सड़क हादसों को कंट्रोल में लाने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने फ्री-टू-यूज-नेविगेशन ऐप (Free-To-Use Navigation App) लॉन्च किया है.
Free-To-Use Navigation App: देश में रोजाना कोई न कोई हादसे की खबर सुनने को मिलती है. हादसे का कारण या को गड्ढा होता है, या फिर लोगों की लापरवाही. ऐसे में देश में एक्सीडेंट से ज्यादा से ज्यादा बचाव किया जा सकें. इसके लिए एक्सप्रेस-वे और हाईवे तैयार किए जा रहे हैं. कुछ शुरू हो चुके हैं और कुछ पर काम चल रहा है. ऐसे में सड़क पर गाड़ी चलाने वाले लोगों को दुर्घटना से पहले सतर्क करने के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने फ्री-टू-यूज-नेविगेशन ऐप (Free-To-Use Navigation App) लॉन्च किया है.
मंत्रालय ने इस ऐप का नाम मूव (MOVE) रखा है. ये ऐप सड़क पर चलने वाले लोगों को एक्सीडेंट के खतरों के बारे में अलर्ट करेगा. इसमें कई तरह के रोड सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. इस ऐप को केंद्रीय सड़क परिवहन और हाईवे मिनिस्ट्री (MoRTH) ने देश में ड्राइवर और रोड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के लिए IIT मद्रास और डिजिटल टेक कंपनी मैप माय इंडिया (MapmyIndia) के कोलैबरेशन में लॉन्च किया गया है. आइए जानते हैं विस्तार से इस ऐप के बारे में.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐप किन बातों का रखेगा ख्याल
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
दरअसल रोड़ पर ड्राइव करते वक्त आपको नहीं पता होता की कितना बड़ा गड्ढा, या स्पीड ब्रेकर सामने आने वाला है. लेकन नया ऐप आपको कई चीज़ों की जानकारी देगा. इस नेविगेशन ऐप की मदद से सर्विस ड्राइवरों को रास्ते में आने वाले एक्सीडेंट प्रोन एरिया, स्पीड ब्रेकर, शार्प कर्व्स और गड्ढों जैसे दूसरे खतरों के बारे में वॉयस और विजुअली अलर्ट (Voice and Visuality Alert) मिलता रहेगा. सड़क परिवहन मंत्रालय का इस ऐप को लॉन्च करने का एक ही मक्सद था, वो ये कि रोजाना होने वाली सड़क दुर्घटनाएं और मौत.
MapmyIndia partners with @MORTHIndia and @iitmadras to provide maps, navigation & tech to 130 crore Indians that will save lives, reduce accidents & increase efficiency. Download MapmyIndia app at: https://t.co/zyUqee8k0b
— MapmyIndia (@MapmyIndia) December 17, 2021
Read more: https://t.co/R1cH4zEY44 pic.twitter.com/nkjPJ3YuRE
IIT मद्रास-Map My India डेटा एनालिस्ट करेंगे
Map My India की तरफ से डेवलप नेविगेशन सर्विस ऐप मूव ने 2020 में सरकार की आत्मानिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जीता था. इस सर्विस का इस्तेमाल नागरिकों और अथॉरिटी द्वारा एक्सीडेंट, असुरक्षित एरिया, सड़क और ट्रैफिक के मुद्दों को मैप पर रिपोर्ट और ब्रॉडकास्ट और दूसरे यूजर्स की मदद करने के लिए किया जा सकता है. डेटा का एनालिस्ट IIT मद्रास और मैप माय इंडिया की तरफ से किया जाएगा. इसके बाद फ्यूचर में सड़कों की स्थिति में सुधार के लिए सरकार द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
IIT टीम ने 2030 तक सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने और रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट से 0 मौतों के टारगेट करने के लिए एक रोडमैप विकसित करने में मदद करने के लिए अलग-अलग राज्य सरकारों के साथ एग्रीमेंट पर साइन किए है.
11:11 AM IST