Republic Day Parade 2023: ना VIP, ना VVIP, इस बार की परेड के फर्स्ट रो में होंगे रिक्शा चालक और सब्जी विक्रेता, जानें क्या होगा खास
Republic Day Parade 2023: इस बार के गणतंत्र दिवस की थीम - “पार्टिसिपेशन ऑफ़ द कॉमन पीपल” (Participation of the Common People) हैं. इस आयोजन में Egypt के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (Abdel Fattah al-Sisi) मुख्य अतिथि होंगे.
Republic Day Parade 2023
Republic Day Parade 2023
इस बार 26 जनवरी की परेड (Republic Day Parade 2023) में रिक्शा चालकों से लेकर सब्जी विक्रेताओं को एक स्पेशल निमंत्रण मिला है. श्रमजीवी, यानी की वो लोग जिन्होंने सेंट्रल विस्टा (Central Vista) को बनाने में मदद की है, उनका परिवार, कर्त्वय पथ (Kartavya Path) के रख-रखाव करने वाले कार्यकर्ता गणतंत्र दिवस के दिन होने वाले आयोजन के मुख्य मंच के सामने बैठेंगे. इस बार के गणतंत्र दिवस की थीम - “पार्टिसिपेशन ऑफ़ द कॉमन पीपल” (Participation of the Common People) हैं. इस आयोजन में Egypt के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी (Abdel Fattah al-Sisi) मुख्य अतिथि होंगे.
राष्ट्रीय स्तर पर आम लोगों का रिप्रजेंटेशन बढ़ाने की ओर कदम
पिछले कुछ सालों से केंद्र सरकार ने सरकारी आयोजनों और कार्यक्रमों में आम आदमी का रिप्रजेंटेशन बढ़ाने पर खासा काम किया हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही पिछले साल ऑटोरिक्शा चालकों, निर्माण श्रमिकों, सफाई कर्मचारियों और अग्रिम पंक्ति के श्रमिकों को देश के भव्य आयोजन रिपब्लिक डे परेड के लिए निमंत्रण भी दिया था.
सेंट्र्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद पहला गणतंत्र दिवस कार्यक्रम
सितम्बर 2022 में प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन हुआ था, और राजपथ (Rajpath) के नाम से जाने वाले पथ का नाम बदल कर कर्त्तव्य पथ (Kartavya Path) कर दिया गया था. उसके बाद से इस साल वहां ये पहला गणतंत्र दिवस आयोजन होने जा रहा हैं. इस परेड में सीट की 45,000 से घटाकर 32,000 कर दी गई हैं. साथ ही बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) की टिकट्स आम जनता के लिए सिर्फ 10% ही अवेल की गई हैं.
परेड के अलावा होगा क्या खास?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Republic Day parade 2023 के अलावा लाल किले (Red Fort) पर मिनिस्ट्री ऑफ़ ट्राइबल अफेयर्स (Ministry of Tribal Affairs) और मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (Ministry of Defence) की तरफ से कई कार्यक्रम होंगे. विभिन्न राज्यों के आर्ट फॉर्म्स और खाने का प्रदर्शन होगा. इस कार्यकर्म को भारत पर्व के नाम से जाना जाएगा. साथ ही फ्लाईपास्ट में 18 हेलीकॉप्टर (Helicopter), 8 ट्रांसपोर्टर विमान (Transport Aircraft) और 23 लड़ाकू विमान (Fighter Aircrafts) शामिल होंगे. इसके अलावा, Egypt से 120 लोगों का मार्चिंग दस्ता (Marching Contingent) भी परेड में भाग लेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:24 PM IST