Republic Day 2024 Parade Tickets: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानें पूरा तरीका
Republic Day 2024 Parade Tickets Booking: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से टिकट बुकिंग करना होगा. 10 जनवरी से गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी.
Republic Day 2024 Parade Tickets: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानें पूरा तरीका
Republic Day 2024 Parade Tickets: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए ऑनलाइन बुक करें टिकट, जानें पूरा तरीका
Republic Day 2024 Parade Tickets Booking, Ticket Price: अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले से टिकट बुक (Republic Day 2024 Parade Tickets Price) करना होगा. 10 जनवरी से गणतंत्र दिवस परेड की टिकट बिक्री शुरू हो जाएगी. तो चलिए जानते हैं टिकट को लेकर डीटेल
Republic Day 2024 Parade Tickets: 10 जनवरी से बुक कर सकते हैं टिकट
गणतंत्र दिवस परेड की टिकट (Republic Day 2024 Parade Tickets Price) के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. टिकट की कीमत की करें तो इसकी शुरुआती कीमत 20 रुपये है. आप अपने बजट के अनुसार टिकट ले सकते हैं.
Republic Day 2024 Parade Tickets: सुबह 10 बजे से शुरू होगी परेड
गणतंत्र दिवस परेड सुबह 10:00 बजे विजय चौक से शुरू होगी. परेड देखने के लिए आपको सुबह 9:30 बजे से पहले पहुंचना होगा. परेड सुबह 9:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और पांच किलोमीटर से अधिक तक चलेगी, जो नेशनल स्टेडियम में समाप्त होगी. 26 जनवरी, 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था. इस परेड में आपको देश की सैन्य ताकत के प्रदर्शन के साथ साथ भारत की समृद्ध संस्कृति को भी देखने का मौका मिलेगा. परेड में विभिन्न राज्यों की रंगीन झांकियां शामिल होंगी, जो उनकी परंपराओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगी. इसमें नृत्य प्रदर्शन, लोक गीत और भारत की विविध विरासत का उत्सव मनाया जाएगा.
Republic Day 2024 Parade Tickets Price: यहां जानें परेड टिकट प्राइस
परेड की टिकट प्राइस अलग-अलग है.
Republic Day 2024 Parade Reservation Tickets: आरक्षित टिकट
आरक्षित टिकट आप आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन जैसी वैध सरकारी आईडी पर खरीद सकते हैं. इस टिकट के लिए आपको प्रति व्यक्ति 500 रुपये खर्च करने होंगे. आरक्षित टिकट आमतौर पर सीमित होते हैं, इसलिए आपको उन्हें जल्द से जल्द बुक करना चाहिए.
Republic Day 2024 Parade General Tickets: अनारक्षित टिकट
आप इन टिकटों को आसानी से बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास कोई भी एक वैध आईडी होना चाहिए. एक वैध आईडी पर आप दो टिकट बुक कर सकते हैं. इन टिकटों की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके साथ ही वहां आपको प्रति व्यक्ति 20 रुपये वाली टिकट भी मिल जाएगी और ये बुकिंग के लिए आसानी से उपलब्ध हैं.
How to Book Online Republic Day 2024 Parade Tickets : ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें
रक्षा मंत्रालय के वेब पोर्टल www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं.
यहां सबसे पअपने आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर अकाउंट बनाना होगा.
अकाउंट बनाने के बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करें.
ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपनी सभी डीटेल्स भरनी होगी.
इसके बाद टिकट बुक करें.
How To Book Offline Republic Day 2024 Parade Tickets: ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं टिकट
गणतंत्र दिवस परेड की टिकट आप ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं. गणतंत्र दिवस परेड के टिकट आपको 10 जनवरी से 25 जनवरी तक ऑफलाइन मिलेगा. दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर भारत पर्यटन विकास निगम (आईडीटीसी) यात्रा काउंटर, दिल्ली पर्यटन विकास निगम (डीटीडीसी) काउंटर और विभागीय बिक्री काउंटर से आप टिकट ले सकते हैं. इसके अवाला संसद भवन स्वागत कार्यालय और भारत सरकार पर्यटक कार्यालय, जनपथ से भी टिकट खरीद सकते हैं.
Republic Day 2024 Parade Tickets: टीवी पर यहां देख सकते हैं परेड
हर साल की तरह इस तरह भी दूरदर्शन गणतंत्र दिवस परेड का आधिकारिक प्रसारण टीवी पर होगा. यदि आप ऑनलाइन परेड देखना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल, पीसी या स्मार्ट टीवी पर कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम करने के लिए दूरदर्शन या भारतीय प्रेस ब्यूरो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को देख सकते हैं.
12:04 PM IST