Republic Day 2023: आज मनाया जा रहा 74th गणतंत्र दिवस, यहां जानें कब शुरू होगी परेड, कैसे देखें लाइव
Republic Day 2023: आज का दिन राष्ट्र के नाम काफी खास होता है, क्योंकि इस दिन देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं. एक परेड के तहत ये झांकियां निकलती हैं और पूरे राष्ट्र में एकता और विविधता के सम्मान का मैसेज जाता है.
Republic Day 2023: आज देश में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. आज के दिन साल 1950 में भारत को उसका संविधान मिला था. आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू कर्तव्य पथ से राष्ट्र को संबोधित करेंगी. आज का दिन राष्ट्र के नाम काफी खास होता है, क्योंकि इस दिन देश के अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकलती हैं. एक परेड के तहत ये झांकियां निकलती हैं और पूरे राष्ट्र में एकता और विविधता के सम्मान का मैसेज जाता है. इस परेड में देश की तीनों सेना जैसे थलसेना, जलसेना और वायुसेना भी शामिल होती हैं. यहां जानिए कि आज होने वाली परेड का असली टाइम क्या है और कैसे इसे लाइव देख सकते हैं.
Republic Day 2023: परेड का टाइम, शेड्यूल
रिपब्लिक डे परेड सुबह 10.30 बजे शुरू होगी. ये परेड विजय चौक से शुरू होगी और लाल किला तक जाएगी. इस परेड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) नेशनल वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहादुर सैनिकों को याद करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके बाद राष्ट्रगान होगा. हालांकि इसी के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी. इस बार आत्मनिर्भर भारत के तहत 21 तोपों की सलामी 105mm इंडियन फील्ड गन के साथ होगी, इससे पहले पुरानी 25 पाउंडर गन का इस्तेमाल किया जाता था. इस दौरान 105 हेलिकॉप्टर यूनिट्स के 4 Mi-17 1V/V5 हेलिकॉप्टर कर्तव्य पथ पर मौजूद लोगों पर फूलों की पत्तियां बिखेरेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मू्र्मू के सलामी के साथ शुरू होगी परेड
बता दें कि देश के 74वें गणतंत्र दिवस की परेड राष्ट्रपति मूर्मू की सलामी के बाद शुरू होगी. इस परेड को कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सिंह कमांड करेंगे. हालांकि गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के 3 तीन बाद बीटिंग रिट्रीट होगी. बीटिंग रिट्रीट (beating retreat) 29 जनवरी को होगी और ये रिपब्लिक डे की क्लोजिंग होती है.
Republic Day 2023 की परेड यहां देखें लाइव
अगर आप भी रिपब्लिक डे परेड की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो दूरदर्शन टीवी चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा दूरदर्शन टीवी के ट्विटर और यूट्यूब चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं. बता दें कि गणतंत्र दिवस के दिन हर राज्य की अपनी झांकी निकलती है, जो एकता का प्रतीक होती है.
10:07 AM IST