मूडीज का दावा, गठबंधन सरकार में फैसले लेने की प्रक्रिया हो सकती है धीमी, निवेशकों का कम हो सकता भरोसा
भारतीय जनता पार्टी के एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. रविवार 9 जून को पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब रेटिंग एजेंसी मूडीज ने गठबंधन सरकार को लेकर कहा है कि इससे निवशकों का भरोसा घट सकता है.
गठबंधन सरकार में राजनीतिक स्थिरता की कमी और आम सहमति बनाने की जरूरत के चलते निर्णय लेने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है. मूडीज एनालिटिक्स ने शुक्रवार को यह अनुमान जताते हुए कहा कि ऐसे में निकट भविष्य में निवेशकों का भरोसा कम हो सकता है. मूडीज एनालिटिक्स ने चुनाव के बाद एक टिप्पणी में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों का मतलब है कि संसद में समीकरण बदलने वाले हैं, क्योंकि गठबंधन के सहयोगी नीतिगत निर्णयों में प्रभाव डालेंगे और फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
सरकार बनाए रखने के लिए बातचीत और समझौते की लेनी होगी मदद
मूडीज के मुताबिक, गठबंधन सरकार से शासन के लिए अधिक समावेशी दृष्टिकोण पाने में मदद मिलेगी. ‘भारत चुनाव समीक्षा: मतदाताओं ने भाजपा को गठबंधन सरकार चलाने के लिए मजबूर किया’ शीर्षक वाली समीक्षा में कहा गया, ‘‘भाजपा को सरकार बनाए रखने के लिए बातचीत और समझौते की मदद लेनी होगी. इससे निर्णय लेने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है और शायद पार्टी की कुछ प्रमुख नीतिगत पहल धीमी हो सकती हैं.’
एक जरूरी बदलाव को दर्शाती है भाजपा की कमजोर स्थिति
भाजपा ने 2024 के आम चुनाव में 240 सीटें जीतीं हैं, जबकि इससे पहले उसे 2019 में 303 सीटें मिलीं थीं. इस बार के आम चुनावों में हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग को लोकसभा में 293 सीटें मिलीं, जो बहुमत के आंकड़े 272 से अधिक है. मूडीज एनालिटिक्स ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है, लेकिन भाजपा की कमजोर स्थिति राजनीतिक समीकरण में एक महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाती है.
इकनॉमिस्ट ने कहा, भविष्य में निवेशकों का घट सकता है भरोसा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मूडीज एनालिटिक्स की एसोसिएट इकनॉमिस्ट अदिति रमन ने कहा कि राजनीतिक स्थिरता में कमी और आम सहमति बनाने की जरूरत के चलते निकट भविष्य में निवेशकों का भरोसा घट सकता है. चार जून को घोषित हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटें मिली है. भाजपा बहुमत से 32 सीटें दूर हो गई है. ऐसे में इस चुनाव में भाजपा को 63 सीटों का नुकसान हुआ है.
05:50 PM IST