Ram Mandir Pran Pratistha: PM Modi आज दिन भर क्या-क्या करेंगे, ये है कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Ram Mandir Pran Pratistha, PM Narendra Modi Full Schedule: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के केवल चंद घंटे शेष है. पीएम नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेंगे. जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा शेड्यूल.
Ram Mandir Pran Pratistha, PM Narendra Modi Full Schedule: भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दुल्हन की तरह सज गई है. इस ऐतिहासिक समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री एक सभा को संबोधित करेंगे. अब पीएम नरेंद्र मोदी के राम जन्मभूमि कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल सामने आया है.
Ram Mandir Pran Pratistha, PM Narendra Modi Full Schedule: सुबह 10.25 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे अयोध्या, देखें पूरा शेड्यूल
पीएम नरेंद्र मोदी का सुबह 10:25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन होगा. इसके बाद सुबह 10:45 पर अयोध्या हेलीपैड पर आगमन होगा. सुबह 10:55 बजे पीएम नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि पर पहुंचेंगे. सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आरक्षित है. दोपहर 12:05 बजे से दोपहर 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. दोपहर 12:55 बजे पीएम मोदी पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे. 1:00 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पीएम मोदी का आगमन होगा. 1:00 बजे से 2:00 बजे तक सार्वजनिक समारोह होगा. इसके बाद 2:10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे.
Ram Mandir Pran Pratistha, PM Narendra Modi Full Schedule: राम मंदिर निर्माण के श्रमजीवियों के साथ बातचीत करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने पीटीआई को बताया, ‘प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण से जुड़े 'श्रमजीवियों' के साथ भी बातचीत करेंगे.’ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वह वहां पूजा करेंगे. आपको बता दें कि गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिर्फ 84 सेकंड का मुहूर्त है. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज दोपहर 12 बजकर बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक किया जाएगा.
Ram Mandir Pran Pratistha, PM Narendra Modi Full Schedule: पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था 11 दिन का विशेष अनुष्ठान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले 11 दिन का विशेष अनुष्ठान किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे उस सपने के पूरा होने के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है, जिस स्वप्न को अनेकों पीढ़ियों ने वर्षों तक एक संकल्प की तरह अपने हृदय में जिया, मुझे उसकी सिद्धि के समय उपस्थित होने का सौभाग्य मिला है. प्रभु ने मुझे सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है। ये एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है.”
09:20 AM IST