यूपी को 1 लाख करोड़ रुपये की सौगात देगी मोदी सरकार, राजनाथ करेंगे उद्घाटन
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार यानि आज लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे समेत कुल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
कुल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. (फोटो : PTI)
कुल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. (फोटो : PTI)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार यानि आज लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे समेत कुल 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह नमामि गंगे परियोजनाओं के तहत 2,000 करोड़ रुपये लागत के अनेक कार्यों का भी उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, नदी विकास एवं जल संसाधन तथा गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा, ‘‘गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह लखनऊ में 1,10,154 करोड़ रुपये लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ वह नमामि गंगे परियोजनाओं के तहत 1969.57 करोड़ रुपये लागत के अनेक कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.’’
सिंह जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उसमें आईआईएम क्रोसिंग पर फ्लाइओवर का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग -31ए पर गाजीपुर-फेफना-माझीपुर रोड का निर्माण, विभिन्न राजमार्गों पर फ्लाइओवर, बाईपास, एफओबी (फुट ओवरब्रिज) और सड़क सुरक्षा के लिए अंडरपासों का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 530बी पर मथुरा-हाथरस-बदांयू रोड का चार लेन का निर्माण आदि शामिल हैं.
TRENDING NOW
वहीं उद्घाटन किये जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 के लखनऊ सुल्तानपुर खंड और लखनऊ रिंग रोड के कुर्सी रोड-अयोध्या रोड खंड को चार लेन का बनाना, राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के घाघरा ब्रिज से बुधनपुर खंड को चार लेन का बनाना आदि शामिल हैं.
09:34 AM IST