UP की इकोनॉमी होगी 1 ट्रिलियन डॉलर की, योगी सरकार ने तैयार किया खाका
यूपी में निवेश को जमीन पर उतारने के लिए योगी सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेंकिग (Ground Breaking) सेरेमनी का आयोजन कर रही है. 28 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह इसका शुभारम्मभ करेंगे.
इस आयोजन में करीब 3000 निवेशक शामिल होंगे. (Dna)
इस आयोजन में करीब 3000 निवेशक शामिल होंगे. (Dna)
यूपी में निवेश को जमीन पर उतारने के लिए योगी सरकार दूसरी ग्राउंड ब्रेंकिग (Ground Breaking) सेरेमनी का आयोजन कर रही है. 28 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह इसका शुभारम्मभ करेंगे. यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के बनने के बाद दूसरी बार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है. सरकार का दावा है कि सोमवार को होने वाले इस आयोजन में करीब 3000 निवेशक शामिल होंगे और इनमें से करीब 250 निवेशक नए निवेश का भी ऐलान करेंगे.
65 हजार करोड़ का निवेश होगा
सरकार को उम्मीद है कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 65 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा है. इतना ही नहीं इससे करीब 2 लाख लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले इस आयोजन में आकर खुद ही तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों से जानकारी ली.
अर्थव्यवस्था को 1 ट्रीलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य
यूपी सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रीलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिहाज से हर सेक्टर में बड़ा निवेश जरूरी है. इसीलिए इस सेकंड ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को खास तवज्जो दी जा रही है. इस योजना में देश-विदेश की बड़ी कंपनिया निवेश के लिए आ रही हैं.
TRENDING NOW
यूपी में निवेश का बेहतर माहौल
यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतिश महाना का दावा है कि निवेश के लिहाज से यूपी के महौल को बेहतर बनाया गया है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस से यूपी में निवेश को लेकर निवेशक काफी उत्साहित हैं. इस आयोजन को लेकर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पुलिस अधिकारियों की बैठक भी हुई.
VVIP's मूवमेंट
बड़ी संख्या में VVIP's के मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. वर्दी के अलावा सीविल ड्रेस में भी पुलिसवालों की तैनाती होगी. इसके लिए अलग-अलग मंडलों की पुलिस भी बुलाई गई है. सुरक्षा के साथ ही पुलिस वालों का व्यवहार भी बेहतर हो इसके लिए भी निर्देश दिये गये हैं.
04:04 PM IST