Holidays in 2023: छुट्टियों के लिए बढ़िया रहेगा अगला साल, होगी लॉन्ग वीकेंड्स की भरमार, यहां देख लें पूरी लिस्ट
Holidays in 2023: अगला साल आपको छोटे-छोटे ब्रेक के कई मौके देता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले साल कई लॉन्ग वीकेंड्स पड़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए आप अपने ट्रैवल प्लांस बना सकते हैं. लिस्ट देख लीजिए कि साल 2023 में किस महीने में कब-कब लॉन्ग वीकेंड्स पड़ेंगे.
2023 Calendar: अगला साल यानी 2023 आने में अभी वक्त है, लेकिन छुट्टियों की लिस्ट चेक करने में क्या बुराई है? खासकर अगर आप ट्रैवल के प्लान बनाना चाहते हैं तब तो आपके लिए ये बिल्कुल जरूरी है कि आप इसका हिसाब-किताब रख लें. अच्छी बात है कि अगला साल आपको छोटे-छोटे ब्रेक के कई मौके देता हुआ दिखाई दे रहा है. अगले साल कई लॉन्ग वीकेंड्स पड़ रहे हैं, जिन्हें देखते हुए आप अपने ट्रैवल प्लांस बना सकते हैं. आइए एक बार ये लिस्ट देख लेते हैं कि साल 2023 में किस महीने में कब-कब लॉन्ग वीकेंड्स पड़ेंगे.
1. जनवरी (January 2023)- सबसे पहले 31 दिसंबर, 2022 शनिवार से लेकर 2 जनवरी, 2023 सोमवार तक आपको नए साल की छुट्टी मिल सकती है. इसके बाद इसी महीने में 26 जनवरी गुरुवार से 29 जनवरी रविवार तक लॉन्ग वीकेंड पड़ रहा है.
2. फरवरी (February 2023)- 18 फरवरी, शनिवार को महाशिवरात्रि है. अगर आप 17 फरवरी यानी शुक्रवार को छुट्टी ले लेते हैं तो आपको तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
3. अप्रैल (April 2023)- अप्रैल में गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी. 7 अप्रैल, शुक्रवार से 9 अप्रैल रविवार तक छुट्टी रहेगी.
4. मई (May 2023)- मई में 5 तारीख, शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा है. तो आपको 5 मई से 7 मई, तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी.
5. जून-जुलाई (June-July 2023)- 29 जून, गुरुवार को बकरीद होगी, अगर आप शुक्रवार का भी ऑफ ले लेते हैं, तो आपके पास 29 जून से 2 जुलाई तक की लंबी छुट्टी रहेगी.
6. अगस्त (August 2023)- आजादी के पर्व पर आपके पास लंबा वीकेंड रहेगा. 12 अगस्त को शनिवार है और 15 अगस्त, मंगलवार है. सोमवार छुट्टी ले ली तो आपको चार दिनों का मौका मिल जाएगा.
7. सितंबर (September 2023)- 7 सितंबर, गुरुवार को जन्माष्टमी है. शुक्रवार को छुट्टी ले ली तो चार दिनों की छुट्टी मिल जाएगी. 30 सितंबर, शनिवार से 2 अक्टूबर, सोमवार तक भी लंबी छुट्टी है.
8. अक्टूबर (October 2023)- 21 अक्टूबर, शनिवार से 24 अक्टूबर, मंगलवार तक दशहरे की छुट्टी मिल जाएगी.
9. नवंबर (November 2023)- 25 नवंबर, शनिवार से 27 नवंबर, सोमवार को लंबी छुट्टी मिलेगी. इस दौरान गुरु नानक जयंती का अवकाश रहेगा.
10. दिसंबर (December 2023)- 23 दिसंबर, शनिवार से लेकर 25 दिसंबर सोमवार में आपको क्रिसमस का लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:10 PM IST