PM Modi ने 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद, जानें इसकी खासियत
Purvanchal Expressway Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को एक शानदार एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने 341 लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है.
PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद
PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का किया उद्घाटन, सीएम योगी भी रहे मौजूद
Purvanchal Expressway Inauguration: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी को एक शानदार एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने 341 लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन कर दिया है. ये एक्सप्रेस-वे पूर्वी और पश्चिमी यूपी को जोड़ेगा. ये एक्सप्रेस वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होगा और गाजीपुर तक पहुंचेगा. बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 22,497 करोड़ रुपए की लागत आई है.
इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस-वे
बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इसकी आधारशिला रखी थी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
सीएम योगी भी रहे मौजूद
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) के उद्घाटन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री की ओर से एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद एक फिल्म भी दिखाई गई. इस कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी ने अपने संबोधन में जय हिंद और जय-जय श्री राम का नारा भी लगाया. कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की रेप्लिका भेंट की है.
Prime Minister Narendra Modi inaugurates the 341 km long Purvanchal Expressway, in Sultanpur. pic.twitter.com/q1C0rmGMAa
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021
अभी 6 लेन के साथ तैयार हुआ है एक्सप्रेस-वे
अभी इस एक्सप्रेस-वे को 6 लेन के साथ बनाया गया है, लेकिन भविष्य में इसे 8 लेन भी किया जा सकता है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे से गाजीपुर से दिल्ली पहुंचने में 10 घंटे लगेंगे. यूपी सरकार के मुताबिक, इस एक्सप्रेस-वे का काम जुलाई 2018 में शुरू किया गया था और 3 साल में ये पूरा हुआ है.
18 फ्लाईओवर और 7 ओवरब्रिज बनाए गए
इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण किया गया है. फिलहाल लोगों को इस पर टोल टैक्स नहीं देना होगा.
03:14 PM IST