PM नरेंद्र मोदी ने शेयर की वो 3 तस्वीरें, जताया दुख- याद किया प्रणब मुखर्जी के साथ पहला दिन
'भारत रत्न' और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वो पिछले 21 दिन से बीमार थे.
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. . (PTI)
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. . (PTI)
'भारत रत्न' और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है. सोमवार शाम उन्होंने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. वो पिछले 21 दिन से बीमार थे. बीते दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी.
पीएम मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- बेहतरीन स्कॉलर थे, राजनीतिक समुदाय में हर कोई करता था उनका सम्मान. पीएम ने लिखा- भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक. उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उत्कृष्टता से एक विद्वान, एक राजनेता, वह राजनीतिक स्पेक्ट्रम भर में और समाज के सभी वर्गों द्वारा प्रशंसा की गई थी.
अपने इस ट्वीट के साथ ही पीएम मोदी ने दो तस्वीर शेयर की है. इसमें नरेंद्र मोदी के साथ प्रणब मुखर्जी भी हैं.
India grieves the passing away of Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee. He has left an indelible mark on the development trajectory of our nation. A scholar par excellence, a towering statesman, he was admired across the political spectrum and by all sections of society. pic.twitter.com/gz6rwQbxi6
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में लिखा- भारत के राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम नागरिकों के लिए और भी अधिक सुलभ बनाया. उन्होंने राष्ट्रपति के घर को सीखने, नवाचार, संस्कृति, विज्ञान और साहित्य का केंद्र बनाया. प्रमुख नीतिगत मामलों पर उनकी बुद्धिमान सलाह मेरे द्वारा कभी नहीं भुलाई जाएगी.
As India’s President, Shri Pranab Mukherjee made Rashtrapati Bhavan even more accessible to common citizens. He made the President’s house a centre of learning, innovation, culture, science and literature. His wise counsel on key policy matters will never be forgotten by me.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- मैं 2014 में दिल्ली में नया था. पहले दिन से, मुझे प्रणब मुखर्जी का मार्गदर्शन, समर्थन और आशीर्वाद मिला. मैं हमेशा उसके साथ अपनी बातचीत को संजोता रहूंगा. भारत भर में उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति. जिसमें वो 2014 प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते नजर आ रहे हैं. उन्हें यह शपत तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिलाई थी.
I was new to Delhi in 2014. From Day 1, I was blessed to have the guidance, support and blessings of Shri Pranab Mukherjee. I will always cherish my interactions with him. Condolences to his family, friends, admirers and supporters across India. Om Shanti. pic.twitter.com/cz9eqd4sDZ
— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताया. बोले- उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति है। उन्हें भारत के इतिहास, कूटनीति आदि की बेहतर समझ थी.
06:39 PM IST