CNG-PNG Price Hike: दिल्ली-NCR में फिर महंगी हुई सीएनजी-पीएनजी, 14 अप्रैल से लागू हुआ नया रेट
PNG Price Hike In Delhi-NCR: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर घरेलू PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) यानी पाइप से आने वाली रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है.
CNG-PNG Price Hike In Delhi-NCR: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है. दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG और घरेलू PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) यानी पाइप से आने वाली रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हुआ है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात ग्राहकों को मैसेज के जरिये बढ़ी दरों की जानकारी दी. कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में 4.25 रुपये/SCM का इजाफा किया है. जबकि, सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलो बढ़ाए गए हैं. दरें 14 अप्रैल यानी गुरुवार से लागू हो गई हैं.
IGL की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अब दिल्ली में PNG की कीमत बढ़कर 45.86/ SCM हो गई है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 45.96 रुपये/SCM हो गई है. इसी तरह, दिल्ली में CNG की कीमत बढ़कर 71.61/ किलो हो गई है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 74.17 रुपये/किलो हो गई है.
IGL का कहना है कि इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में इजाफा किया गया है. PNG का इस्तेमाल घरों और इंडस्ट्री एरिया में होता है. दाम बढ़ने से इसका असर आम आदमी के रसोई के बजट पर पड़ेगा. दिल्ली से पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के लोगों पर PNG की कीमतों में इजाफा हुआ था.
किस शहर में कितना है PNG का रेट
IGL की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा के अलावा अन्य दूसरे शहरों में भी दरों में बदलाव किया गया है. 14 अप्रैल 2022 से करनाल और रेवाड़ी में रेट 44.67 रुपये, गुरुग्राम में 44.06 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 49.47 रु, अजमेर, पाली और राजसमंद में 51.28 रुपये और कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 48.60 रुपये प्रति SCM लागू हो गए हैं.
किस शहर में कितना है CNG का रेट
IGL की वेबसाइट के मुताबिक, अब दिल्ली में CNG की कीमत बढ़कर 71.61/ किलो हो गई है. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 74.17 रुपये/किलो हो गई है. 14 अप्रैल 2022 से करनाल और कैथल में रेट 80.27 रुपये, गुरुग्राम में 79.94 रुपये, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में 78.84 रु, अजमेर, पाली और राजसमंद में 81.88 रुपये और कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में 83.40 रुपये और रेवाड़ी में 82.07 रुपये प्रति किलो लागू हो गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महाराष्ट्र में भी CNG-PNG हुई महंगी
इससे पहले, महाराष्ट्र गैस लिमिटेड (MGL) ने महाराष्ट्र में सीएनजी (CNG) और पीएनजी की कीमतें 13 अप्रैल से बढ़ा दी हैं. सीएनजी (CNG) की कीमत के खुदरा भाव में पांच रुपये प्रति किलो और PNG के दाम 4.50 रुपये प्रति SCM का इजाफा किया गया था.